Upsi kaise bane: उत्तर प्रदेश दरोगा कैसे बने।

upsi ka syllabus kya hai? Upsi banne ke liye hight? UPSI ka exam pattern kya hai? UPSI ki ki taiyari kaise kare? upsi kaise bane, upsi cut off 2022 ऐसे ही बहुत सारे प्रश्नों के उत्तर आज के इस आर्टिकल में आपको में मिल जाएंगे। लेकिन आपको इस आर्टिकल को काफी बारीकी से पढ़ना होगा तभी आप यूपीएसआई से जुड़े सभी सवालों के उत्तर जान पाएंगे।

UP SI बढ़ने के लिए तमाम अभ्यार्थी इसकी परीक्षा की कड़ी मेहनत करते हैं। UP SI का फुल फॉर्म Uttar Pradesh Sub Inspector होता है जो कि यह पद पुलिस विभाग में स्पेक्टर के नीचे आता है।

कई युवाओं का सपना होता है की वह भी सब इंस्पेक्टर बने, और अपने देश किस सेवा करें।

उत्तर प्रदेश में जैसे ही सब इंस्पेक्टर के पद निकलते ही युवा जोरों शोरों से तैयारी करने लगे हैं लेकिन कुछ युवाओं को नहीं पता है कि यूपी एस आई बनने के लिए कैसे तैयारी करें। up si बनने के लिए क्या योग्यता चाहिए।

Sub inspector एक non gazetted officer रैंक का पद है जो इस पद पर रहने वाले व्यक्ति को दरोगा भी कहते हैं।

upsi full form

upsi की फुल फॉर्म uttar pradesh sub inspector उत्तर प्रदेश दरोगा।

UPSI kaise bane ?

सब इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन करना होगा जो कि सभी राज्यों द्वारा पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा सब इंस्पेक्टर के पद निकाले जाते हैं।

यूपीएसआई में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की कम से कम योग्यता ग्रेजुएशन होनी चाहिए वह भी 50% अंकों के साथ, परंतु UPSI ka exam Uttar Pradesh Police recruitment and promotion board द्वारा कराया जाता है।

(UPPRPB) यदि आप इस परीक्षा को पास करते हैं तो इसके बाद आपका फिजिकल दौड़, लंबाई, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और स्टैंडर्ड टेस्ट यह सारी चीजें करनी होगी उसके बाद आपका सिलेक्शन होगा।

जैसा कि हमने बताया सब इंस्पेक्टर बनने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को तीन चरणों से गुजर ना होता है। पहला रिटेन एग्जाम दूसरा शारीरिक मापदंड तथा तीसरा चरण आता है, इंटरव्यू इसके बाद आप चरणों में पास होते हैं।

तब आपको उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा। जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी, तब आपको पुलिस विभाग द्वारा कुछ दिनों बाद जॉइनिंग दी जाती है।

Upsi kaise bane

यूपीएसआई पदों की भर्ती 2016 में कुल 3307 पदों के लिए आवेदन उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड द्वारा मांगे गए थे, और उन पदों पर 630926 लाख कैंडिडेट ने आवेदन भी किया लेकिन सरकार व भारती बोर्ड इन पदों पर अभी तक भर्ती नहीं करा पाई है। लेकिन 4 साल बाद भर्ती बोर्ड द्वारा फिर से एक नोटिस जारी किया गया।

जिसमें up si के 9534 पदों पर आवेदन मांगा गया, जिसमें 15 लाख से अधिक अभ्यार्थियों ने आवेदन किया है। उत्तर प्रदेश प्रोन्नति भर्ती बोर्ड द्वारा इसकी लिखित परीक्षा नवंबर 2021 में कराएगा।

चलिए अब जान लेते हैं कि UP SI बनने के लिए आखिर योग्यता क्या चाहिए

UP SI बनने के लिए योग्यता?

Up si बनने के लिए निम्नलिखित योग्यता योग्यताएं होनी चाहिए-

Up si बनने के लिए आपने किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से ग्रेजुएशन 50% अंकों के साथ पास किया हो जैसे कि बीए बीएससी बीकॉम बीटेक बीसीए बीबीए तो आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं।

सब इंस्पेक्टर की परीक्षा देने के लिए नए नियमों के अनुसार आपकी न्यूनतम upsi age limit 21 वर्ष होनी चाहिए तथा अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त भारतीय संविधान द्वारा एसपी तथा एसटी को विशेष छूट दी गई है जैसे कि एससी तथा एसटी वर्ग के लिए 5 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी गई है।

इसके अतिरिक्त ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए नए नियमों के अनुसार आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी गई है।

आइए अब जान लेते हैं कि UP SI की  चयन प्रक्रिया क्या है।

UP SI की चयन प्रक्रिया क्या है? (Up si selection process)

यूपीएसआई में सिलेक्शन लेने के लिए निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा-

Online written examination

Document verification

Physical standard test (PST)

Physical efficiency test (PET)

Merit list and medical examination

Final selection

Online लिखित परीक्षा

यूपीएसआई की चयन प्रक्रिया में सबसे पहला चरण आता है लिखित परीक्षा का इस परीक्षा को पास करके ही कैंडिडेट अगले चरण में प्रवेश करता है इस परीक्षा का एक भर्ती बोर्ड द्वारा सिलेबस जारी किया जाता है जिस के अकॉर्डिंग कैंडिडेट को तैयारी करके परीक्षा को देना होता है।

Document verification

जब आप लिखित परीक्षा को पास कर लेंगे तब अगला चरण आता है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का जिसमें आपके भर्ती बोर्ड द्वारा मांगे गए सभी दस्तावेजों की जांच की जाएगी। यदि आप के सभी दस्तावेज सही पाए जाते हैं तब आप अगले चरण में प्रवेश करेंगे।

Physical standard test

इस चरण में आपकी शारीरिक दक्षता ली जाएगी जाएगी, जिसको आमतौर पर लोग फिजिकल टेस्ट कहते हैं। शारीरिक दक्षता महिला तथा पुरुषों के लिए अलग-अलग रेडियो में ली जाती है जो कि कुछ इस प्रकार है-

पुरुष लंबाई

Sc व OBC की लंबाई 168 सेंटीमीटर

ST की लंबाई 160 सेंटीमीटर

पुरुष चेस्ट

OBC व SC अभ्यार्थी का बिना बिना फुलाए 79 सेंटीमीटर होना चाहिए तथा फुलाने पर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए।

ST अभ्यार्थियों का बिना बुलाए चेस्ट 77 सेंटीमीटर होना चाहिए तथा फुलाकर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए।

महिला उम्मीदवार

OBC व SC की महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

ST की महिला अभ्यर्थियों की लंबाई कम से कम 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

इसके अतिरिक्त महिला अभ्यर्थियों का वजन कम से कम 40 किलोग्राम होना चाहिए।

Physical efficiency test

पुरुष अभ्यर्थियों

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4800 मीटर दौड़ के लिए 28 मिनट मिनट दिया जाते हैं।

महिला अभ्यार्थी

महिला अभ्यर्थियों को 16 मिनट में 2400 मीटर दौड़ना होता है।

Merit list and medical examination

ऊपर दिए गए सभी चरणों को जब आप पूरा करेंगे तब आप की मेरिट लिस्ट आएगी जिसमें जिन अभ्यर्थियों का नाम होगा, उनका मेडिकल कराया जाएगा। जिसमें अभ्यार्थी के पूरे शरीर का चेकअप किया जाता है जैसे कि सुनने में कोई समस्या तो नहीं है, अंधापन तो नहीं है, कोई सर्जरी तो नहीं है, इत्यादि चीजों चेकअप होता है।

upsi salary

उत्तर प्रदेश में दरोगा बनने के बाद आपको 40000 से 45000 रुपए सैलरी के रूप में दिए जाते है।

Final selection

जब अभ्यर्थी सभी चरणों को पास कर लेता है तब भर्ती प्रोन्नति बोर्ड द्वारा अभ्यार्थी को एक नोटिस भेजा जाता है। जिसमें ट्रेनिंग का जॉइनिंग लेटर दिया जाता है। जब आप ट्रेनिंग को ज्वाइन कर लेंगे तब आपको वेतन मिलना स्टार्ट हो जाएगा।

UP SI exam pattern

subject in upsitotal question in upsimarks marks per question
सामान्य हिंदी40100 अंक2.5 marks per question
मूल विधि/ संविधान/ सामान्य ज्ञान40100 अंक2.5 marks per question
संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता40100 अंक2.5 marks per question
मानसिक अभिरुचि/ परीक्षा बुद्धि/ लब्धि परीक्षा/ तार्किक परीक्षा40100 अंक2.5 marks per question
                                                               Total160400 अंक (2 hours)
upsi syllabus chart

इसके अतिरिक्त क्वेश्चन पेपर का पैटर्न ऑब्जेक्टिव होता है, यानी बहुविकल्पीय जिसे हम शॉर्ट में MCQ कहते हैं। कुल प्रश्नों की संख्या 160 होती है। और इन क्वेश्चन को हल करने के लिए कुल समय 2 घंटे दिए जाते हैं जो कि हम मिनट में बात करें तो 120 मिनट दिए जाते हैं।

पेपर की भाषा हिंदी और इंग्लिश दोनों में होगी जिसमें आप देना चाहें। इसके अतिरिक्त यूपीएसआई का पेपर पूरे 400 अंक का होगा। 2021 में उत्तर प्रदेश प्रोन्नति भर्ती बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा ऑनलाइन कराने का फैसला किया है, परंतु पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की परीक्षा ऑफलाइन होती थी।

upsi syllabus in hindi

यदि किसी अभ्यार्थी को up si में सिलेक्शन लेना है, तो सबसे पहले उसका सिलेबस जानना बहुत आवश्यक हो जाता है क्योंकि जब आप सिलेबस के अकॉर्डिंग पड़ेंगे तो आप सिलेक्टिव चीजें पढ़ पाएंगे।

सिलेबस के अतिरिक्त अभ्यार्थी को यह भी ध्यान देना है, कि यूपीएसआई में पिछले वर्षों में जितने भी प्रश्न पूछे गए हैं उनका रिवीजन करना भी आवश्यक हो जाता है। तो हमने नीचे UP SI syllabus 2021 in hindi सिलेबस नीचे दिया है जिसके रिकॉर्डिंग आप तैयारी कर सकते हैं।

  1. हिंदी भाषा
  2. मूल विधि और संविधान
  3. अंक गणित
  4. सामान्य ज्ञान
  5. रीजनिंग
  6. मानसिक योग्यता

हिंदी भाषा

हिंदी व्याकरण- विलोम शब्द, लोक्तियाँ और मुहावरे, पर्यायवाची शब्द, अनेकार्थी शब्द, वाक्यांश के लिए एक शब्द, तत्सम और तद्भव, अनेकार्थी शब्द, लिंग, वचन, कारक, विशेषण, क्रिया, काल, उपसर्ग, प्रत्यय संधि, समास, विराम चिन्ह, अलंकार, रस, छंद, वाक्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, अपठित बोध वाक्यांशों के लिए एक शब्द विविध

सामान्य हिंदी- प्रश्न पत्र में दिए गए सभी गद्यांश का शीर्षक सारांश और उनके प्रश्नों के उत्तर देना प्रसिद्ध कवि तथा लेखक उनकी रचनाएं तथा हिंदी भाषा में दिए गए पुरस्कार हिंदी तथा अन्य भारतीय भाषाएं।

2. मूल विधि और संविधान

मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य, संसदीय व्यवस्था, संविधान संशोधन तथा संविधान संशोधन प्रक्रिया, संसदीय चुनाव प्रक्रिया, रिट व्यवस्था, न्यायपालिका, केंद्र तथा राज्य के बीच शक्तियों व संबंध मैं बंटवारा राज्य के नीति निर्देशक तत्व।

भू राजस्व संबंधी कानूनों का साधारण ज्ञान, मोटर वाहन, अधिनियम मानवाधिकार संरक्षण, साइबर अपराध, जनहित याचिका, सूचना का अधिकार अधिनियम।

आयकर अधिनियम, भ्रष्टाचार अधिनियम, नेशनल सुरक्षा अधिनियम, बच्चों , महिलाओं , एससी व एसटी के लोगों को संरक्षण देने संबंधी कानून तथा दंड प्रक्रिया।

3.  अंक गणित

संख्या पद्धति, सरलीकरण, महत्तम समापवर्तक, लघुत्तम समापवर्तक, अनुपात, समानुपात, साधारण ब्याज, चक्रवर्ती ब्याज, साझेदारी लाभ और हानि, प्रतिशत, समय एवं दूरी, समय और कार्य, मेंसुरेशन दशमलव भिन्न, डिस्काउंट, आवश्यक सारणी और ग्राफ का प्रयोग एवं विविध

4. सामान्य ज्ञान

भारतीय संविधान, स्वतंत्रता संग्राम, पर्यावरण संरक्षण, भारतीय राज्य तंत्र, भारत का इतिहास, भारत का स्वतंत्रता संग्राम, जनसंख्या , अर्थव्यवस्था, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय जानकारी, भारत का भूगोल, विश्व का भूगोल, भारत के पड़ोसी देश तथा उनके बीच संबंध, नदी, पठार तथा घाटी,  उत्तर प्रदेश की शिक्षा एवं संस्कृति, कृषि उद्योग, व्यापार तथा रहन सहन एवं सामाजिक प्रथाओं के बारे में विशिष्ट जानकारी इत्यादि।

5.  रीजनिंग

रक्त संबंध, वर्णमाला, क्रम परीक्षण, वेन डायग्राम, गणितीय विवेचन, दिशा परीक्षण, बैठक व्यवस्था, घन, समरूपता, समानता, कैलेंडर, खाली अस्थान भरना, कथन तथा पूर्वधारणा, कथन निष्कर्ष, दर्पण, अंकगणितीय तर्क, जल प्रतिबिंब, कागज कटिंग, शब्दों तथा आकृतियों का अलगाव करना इत्यादि।

6.  मानसिक योग्यता

समानता, कॉमन, कोडिंग डिकोडिंग, शब्दों का गठन करना, तर्क बल का प्रयोग करना, शब्दों की तार्किक व्याख्या, करना दिशा बोध कराना, संख्या, श्रंखला, इत्यादि।

UP SI की तैयारी कैसे करें?

आपने यूपीएसआई से रिलेटेड सारी चीजें जान ली लेकिन आप क्या सोच रहे होंगे कि UP SI की आखिर तैयारी कैसे करें?

UP SI बनाने के लिए आप किसी अपने आसपास बहुत सारे कोचिंग संस्थान मौजूद होंगे जिनमें से आप मनपसंद ऑफलाइन कोचिंग संस्थान को चुन सकते हैं अलग-अलग कोचिंग संस्थानों में फिक्स रेट पर UP SI की तैयारी कराई जाती है।

यदि आप घर पर ही पढ़ना चाहते हैं तो आप किसी ऑनलाइन कोचिंग संस्थान सब्सक्रिप्शन लेकर पढ़ाई कर सकते हैं जिसमें आपको यूपीएसआई का पूरा सिलेबस कंप्लीट कराया जाएगा जैसे कि हमने ऑनलाइन यूपी एसआई की तैयारी कराने वाले कोचिंग संस्थानों के नाम दिए हैं-

  • Exampur
  • Testbook
  • Wifistudy
  • Career will
  • SSC notes adda
  • 24/7 adda
  • Mahindra coaching institute

दिए गए सभी कोचिंग ऑनलाइन संस्थानों का ऐप प्ले स्टोर पर अवेलेबल है। इसके अतिरिक्त हर सब्जेक्ट के अलग-अलग टीचर होंगे व अलग अलग क्लासेज होंगे। यहां पर आपको सब्सक्रिप्शन लेने पर फ्री पीडीएफ मिलती है और  प्रैक्टिस  सेट भी बिल्कुल फ्री दिए जाते हैं।

इसके अतिरिक्त यदि आप UP SI की फ्री में तैयारी करना चाहते हैं, तो आपको यूट्यूब पर बहुत सारे ऐसे चैनल मिल जाएंगे जिस पर UP SI की तैयारी कराई जाती है। इसके अलावा जहां तक मेरा अनुभव रहा है इस क्षेत्र में, कि आप जितना हो सके, उतना किताबों से पढ़ें ने के लिए अग्रसर रहें।

Conclusion

तो दोस्तों आपने देखा कि Up SI बनाने के लिए किन किन प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता है और किस प्रकार आप इसकी तैयारी कर सकते हैं। आपके मन में यूपीएसआई से लेट कोई भी प्रश्न हो तो हमें कमेंट में अवश्य बताइए ताकि आप लोगों की समस्या का समाधान दे सकूँ। ऐसे इंटरेस्टिंग लेख पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को विजिट करें, और यदि कंटेंट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें ताकि उनको भी यूपीएसआई से रिलेटेड सभी जानकारियों पता चल सके।

About Arvind

hello dosto मेरा नाम अरविन्द सिंह है और मैंने Mathematics से M.sc की है सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी एकत्र करता  हूँ और उस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने blog examshind.com पर आपको प्रदान करता हूँ। इस ब्लॉग पर आप को कोई भी जानकारी different sources से पढ़कर ही आपको दी जाती है। इस ब्लॉग पर कोई गलत information नहीं दी जाती है।

View all posts by Arvind →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *