lic agent kaise bane: जानिए lic एजेंट से जुड़ी सारी जानकारी।

lic agent kaise bane? एल आई सी(LIC) कंपनी के बारे में तो आपने सुना ही होगा यह भारत की एक जीवन बीमा कंपनी है जिसमें ग्राहकों की संख्या 250 मिलियन से भी ज्यादा है देश की जीवन बीमा कंपनी होने के साथ-साथ यह है सबसे बड़ी निवेशक कंपनी भी है जिसमें लोग सबसे ज्यादा पैसा invest करते हैं।

यह कंपनी कई तरह की बीमा पॉलिसीयों को जारी करती है जिससे ग्राहक अपने फायदे के अनुसार उसमें निवेश करता है एल आई सी कंपनी अपने ग्राहक जोड़ने के लिए एजेंट बनती है जिन्हें वह एक अच्छा कमीशन देती है।

lic agent kaise bane

आप भी LIC कंपनी में शामिल होकर एक LIC एजेंट बन सकते हैं और आप एक अच्छी आमदनी की उम्मीद कर सकते हैं। यह पार्ट टाइम और फुल टाइम नौकरी करके पैसा कमाने का बहुत ही अच्छा रास्ता है।

आज की इस लेख में हम आपको बताएंगे LIC एजेंट कैसे बना जाता है इसके लिए आपके पास क्या योग्यता होनी चाहिए और इस का आवेदन कहां करना होगा तो चलिए शुरू करते है।

lic agent kaise bane

LIC क्या है? एल आई सी का पूरा नाम

LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) एक ऐसा संस्थान है जो पिछले कुछ सालों से लोगों की सेवा कर रहा है। इसकी स्थापना 1956 में हुई थी। यह भारत की सबसे बड़ी निवेशक कंपनी है जिसमें लोग सबसे ज्यादा पैसा इन्वेस्ट करते हैं इसका मुख्य कार्यालय मुंबई में है।

एल आई सी एक जीवन बीमा कंपनी है जिसका पूरा नाम Life insurance corporation of India है जिसे हिंदी में भारतीय जीवन बीमा निगम कहा जाता है।

Software engineer kaise bane: 12th के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

LIC एजेंट कैसे बने?

लिक ने एजेंट बनने के लिए कुछ योग्यता को निर्धारण किया है। LIC एजेंट की योग्यता में शिक्षा के साथ-साथ आपको बात करने तथा नी:संकोच अपनी बात रखने और लोगों को समझने की भी योग्यता होती है। एल आई सी एजेंट बनने के लिए आपको निम्न काम करने होंगे …

  • LIC एजेंट बनने के लिए आप अपने क्षेत्र के नजदीकी एल आई सी शाखा में जाकर आपके क्षेत्र के विकास अधिकारी से संपर्क करें।
  • आप LIC एजेंट बनने के लिए इसकी साइट पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं इसके बाद आपको साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा।
  • साक्षात्कार में सफलता प्राप्त करने के बाद आपको एल आई सी के अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण के लिए बुलाया जाएगा।
  • इस प्रशिक्षण में आपको 35% अंक हासिल करने होंगे।
  • प्रशिक्षण की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद आपको एक टेस्ट देना होगा जिसे सफलता प्राप्त करने के बाद आपको LIC एजेंट का लाइसेंस सौंप दिया जाएगा और आप अपने क्षेत्र के LIC अधिकारी के अधीन काम कर सके।

LIC एजेंट बनने के लिए जरूरी योग्यता

LIC AGENT बनने के लिए आपके पास उच्च शिक्षा होने की आवश्यकता नहीं है इसके लिए आपको कम से कम 12 तक की पढ़ाई करनी होगी अगर आपने किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास कर रखी है तो आप LIC एजेंट बनने के लिए योग्य है।

एल आई सी कंपनी ने एल आई सी एजेंट बनने के लिए एक उम्र का निर्धारण भी किया है जो की 18 वर्ष है। यदि आप 18 वर्ष से अधिक है तो आप लिक एजेंट बनने के काबिल है।

इसके साथ-साथ आपके पास अपनी बात रखने और समझने की भी काला होने चाहिए जिससे आप जल्दी से जल्दी LIC AGENT बन सकते हैं।

LIC AGENT के लिए जरूरी दस्तावेज

जिस प्रकार आप कौन हैं नौकरियों के लिए दस्तावेज की आवश्यकता होती है उसी प्रकार LIC एजेंट बनने के लिए भी आपको निम्न प्रकार के दस्तावेजों की जरूरत होगी…

  1. PASSPORT SIZE 7 फ़ोटो
  2. दसवीं और बारहवीं क्लास की मार्कशीट
  3. निवास प्रमाण पत्र और आधार कार्ड
  4. पैन कार्ड और बैंक खाते की जानकारी

LIC एजेंट बनने के लाभ

LIC एजेंट बनने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप एक अतिरिक्त आय का साधन बना सकते हैं इसके साथ-साथ और भी कई फायदे हैं जो की निम्न प्रकार है…

  1. LIC एजेंट बनकर आप पार्ट टाइम या फुल टाइम job कर सकते हैं जिससे आप के पास एक अतिरिक्त आय का साधन हो जाएगा।
  2. यदि कोई एल आई सी ग्राहक या अन्य कोई व्यक्ति अपना बीमा आपके द्वारा करवाता है तो आपको उसका एक अच्छा कमीशन मिलता है और यह कमीशन राशि की शर्त और बीमा पॉलिसी की राशि के हिसाब से बदलता रहता है।
  3. LIC एजेंट बनकर आप और जीवन भर काम कर सकते हैं इसमें कभी भी सेवानिवृत्ति नहीं होती है और इसमें आपको पेंशन की भी सुविधा मिलती है।
  4. बीमा पॉलिसी की बिक्री के अनुसार आप विभिन्न प्रकार के सदस्य या अधिकारी बन सकते हैं।
  5. एक एल आई सी एजेंट को कार्यालय भत्ता, यात्रा भत्ता, डायरी, कैलेंडर, विजिटिंग कार्ड, लेटर पैड और स्टेशनरी आदि से संबंधित खर्च भी कंपनी द्वारा दिए जाते हैं।

एल आई सी एजेंट की सैलरी

एल आई सी एजेंट की सैलरी निश्चित नहीं होती है इन्हें इनकी मेहनत के अनुसार पैसे दिए जाते हैं एल आई सी एजेंट जितनी ज्यादा मेहनत करके जितने पॉलिसी के ग्राहक बनाता है उसी के अनुसार उन्हें वेतन दिया जाता है।

बीमा एजेंट द्वारा एक बीमा पॉलिसी करने पर उन्हें 35% का कमीशन दिया जाता है। शुरुआत में प्रत्येक ग्राहक पर इनका लाभ ₹700 से लेकर ₹1200 तक होता है। लेकिन जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा और आपके पास पॉलिसी के ग्राहकों की संख्या बढ़ती जाएगी तो आपका वेतन भी बढ़ता जाएगा आप लिक एजेंट बनकर ₹2000 से लेकर ₹200000 तक भी कमा सकते हैं।

LIC एजेंट के online आवेदन कैसे करें?

एल आई सी एजेंट बनने के लिए आप ONLINE या OFFLINE दोनों प्रकार आवेदन कर सकते हैं। OFFLINE आवेदन करने के लिए आपको LIC के नजदीक शाखा में संपर्क करना होगा। और ONLINE एल आई सी एजेंट बनने के लिए आवेदन हेतु जानकारी निम्न प्रकार दी गई है…

  • एल आई सी एजेंट बनने के लिए सबसे पहले आपको एल आई सी की ऑफिशल वेबसाइट agencycareer.licindia.in पर जाकर ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा।
  • ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद एल आई सी कंपनी की तरफ से आपको एक ईमेल या कॉल भेज दी जाती है जिसमें आपको आगे की प्रक्रिया के बारे में बताया जाता है।
  • आप ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया में केवल शुरू की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं इसके आगे की प्रक्रिया के बारे में या अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको इसकी शाखा या कार्यालय में संपर्क करना।
  • आपके पंजीकरण या आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपको इंश्योरेंस के बारे में समझाने और जानकारी देने के लिए एक ट्रेनिंग दी जाती है जो की 25 घंटे का ट्रेनिंग सेशन होता है।

प्रमुख एल आई सी कार्यालय

शाखा का नामशाखा का पता
एल आई सी ऑफ इंडियाCAB 1021, 18/60 गीता कॉलोनी, दिल्ली 110031
एल आई सी बॉम्बे ऑफिस883, प्रथम तल L, मुंबई 400021
LIC ऑफ़ इंडियाCBO-7, 64 गणेश चंद्रा एवन्यू, कलकता 700031
LIC OFFICEहरीक एवन्यू, नेहरू पार्क, वस्त्रापुर, अहमदाबाद 380015
LIC INDIAनंबर 8 17वी गली 3RD मेन रोड नगानल्लूर, चेन्नई 600061

LIC एजेंट बनने से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल

Q1. एल आई सी AGENT बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए।

LIC एजेंट बनने के लिए आपके पास न्यूनतम योग्यता के आधार पर दसवीं पास होना चाहिए और आपकी न्यूनतम उम्र 18 साल होनी चाहिए।

Q2. क्या एल आई सी एजेंट एक सरकारी नौकरी है

नहीं, एल आई सी एजेंट एक सरकारी नौकरी नहीं है।

Q3.LIC एजेंट की सैलरी कितनी होती है?

एल आई सी एजेंट का वेतन निर्धारण नहीं होता है अगर आप सही प्रकार से काम करते हैं तो आप 20 हजार से लेकर ₹2 लाख रुपए प्रति माह तक कमा सकते हैं।

Q4. लिक एजेंट का क्या काम होता है

LIC एजेंट कर्मचारी व्यक्तियों, परिवारों और व्यवसाय को उन बीमा पॉलिसीयों का चयन करने में सहायता करता है जो बीमा पॉलिसी उनके जीवन, स्वास्थ्य और संपति को सुरक्षा प्रदान करती है।

Q5. LIC एजेंट बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी होती है

LIC एजेंट बनने के लिए आपको प्रशिक्षण के सफल समापन के बाद भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित किए जाने वाली पूर्व भर्ती परीक्षा में शामिल होना होता है।

Q6. एल आई सी एजेंट बनने के लिए कितने प्रकार की परीक्षा होती है?

एल आई सी एजेंट बनने के लिए दो चयन प्रक्रिया है जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा और एक साक्षात्कार शामिल है।

Q7. LIC एजेंट को कितना कमीशन मिलता है

यह एलआइसी एजेंट को एक बीमा पॉलिसी का 35% तक कमीशन मिलता है। जैसे कि अगर कोई ग्राहक आपके द्वारा 10 हजार का बीमा करता है तो आपको इसके कमीशन के रूप में 3500RS मिलते है।

निष्कर्ष

दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आज हमारे द्वारा बताई गई जानकारी आपको पसंद आई होगी अगर आप भी एक एल आई सी एजेंट बनना चाहते है तो ऊपर बताइए हमारी बातों को फॉलो करें आप एल आई सी एजेंट बनकर अपना पार्ट टाइम बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आपके दोस्तो और रिश्तेदारों में से बहुत से ऐसे व्यक्ति है जो कि एक एलआईसी बीमा एजेंट बनना चाहते हैं लेकिन उनके पास जानकारी का अभाव होने के कारण या सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण वो इससे वंचित रह जाते है। इसलिए यह लेख उन्हें भी शेयर करें और बताइए कि एक एल आई सी एजेंट कैसे बन जाता है। धन्यवाद।

About Arvind

hello dosto मेरा नाम अरविन्द सिंह है और मैंने Mathematics से M.sc की है सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी एकत्र करता  हूँ और उस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने blog examshind.com पर आपको प्रदान करता हूँ। इस ब्लॉग पर आप को कोई भी जानकारी different sources से पढ़कर ही आपको दी जाती है। इस ब्लॉग पर कोई गलत information नहीं दी जाती है।

View all posts by Arvind →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *