Software engineer kaise bane: 12th के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

आज के इस जमाने में टेक्नोलॉजी का महत्व बहुत ही ज्यादा हो गया है टेक्नोलॉजी के विकास होने से कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप और टैबलेट जैसी चीजे आज लोगों के जीवन का एक अभिन्न अंश बन गए हैं।

लेकिन यह जितनी भी सारी टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजे हैं, उन्हे चलाने के लिए किसी ना किसी प्रकार के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है जिसे बनाने और इन उपकरणों में डालने की जिम्मेदारी सॉफ्टवेयर इंजीनियर की होती है। आज के समय में कोई भी विद्यार्थी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकता है और आज के इस टेक्नोलॉजी के जमाने में अपने करियर को अनेक ऊंचाइयों पर ले जा सकता है।

Table of Contents

Software engineer kaise bane

कुछ छात्र और छात्राएं ऐसे होते हैं जो बचपन से ही सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की इच्छा रखते हैं लेकिन उन्हें मार्गदर्शन का अभाव होता है आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या होता है software engineer kaise bane अगर आप भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की इच्छा रखते हैं तो आप इस लेख के अंत तक बने रहिए। तो चलिए शुरू करते हैं कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए आपको क्या करना होगा और इसके लिए क्या क्या जरूरी योग्यता है।

software engineer kaise bane

Software engineer क्या है ?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर एक इंजीनियरिंग की वह शाखा है जो की इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण करते हैं और उसका विकास करते हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग सॉफ्टवेयर के निर्माण उसके विकास और उसके डिजाइन के लिए विस्तृत अध्ययन है। एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सॉफ्टवेयर की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए काम में लिया जाता है।

दूसरे शब्दों में कहे तो सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग एक कंप्यूटर इंजीनियरिंग का कोर्स होता है जिसमें आपको अनेक प्रकार की लैंग्वेज का उपयोग सिखाया जाता है और इन लैंग्वेज की उपयोग से आपको सॉफ्टवेयर बनाना भी बताया जाता है जिसे सिख कर आप एक अच्छे सॉफ्टवेयर इंजीनियर बन सकते हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर अपनी प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग करके सॉफ्टवेयर बनाता है और उसकी टेस्टिंग करता है वह लोगों के लिए इसकी उच्च गुणवत्ता बनाए रखने का काम करता है।

Software engineer बनने के लिए जरूरी योग्यता

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए जरूरी योग्यताएं अलग-अलग संस्थान के अनुसार अलग-अलग है लेकिन आवेदक में कुछ जरूरी योग्यता होनी चाहिए जो कि आपको नीचे बताई गई है…

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के बैचलर या सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आपको 12वीं क्लास साइंस विषय द्वारा पास करनी होगी।
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर के बैचलर्स कोर्स में प्रवेश हेतु विद्यार्थी को 12वीं क्लास में 60% दिया उससे अधिक अंक अनिवार्य है।
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर स्कीम मास्टर डिग्री के लिए विद्यार्थी को बिजनेस कोर्स 60% या उससे अधिक अंकों द्वारा पास करना होगा।
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई विदेश में करने के लिए IELTS,PTE या द्विलिंगो इंग्लिश टेस्ट अनिवार्य है।
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई भारतीय विश्वविद्यालय में करने के लिए आपको JEE MAINS और MHT CET के एग्जाम देने अनिवार्य है।
  • यदि आप सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई विदेश में करते है तो आपको GATE की परीक्षा देनी होगी।

Software engineer के कोर्स हेतु आवेदन प्रक्रिया

सॉफ़्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए जरूरी योग्यताएं ऊपर बताई गई है और इसके लिए आवेदन किस प्रकार और कहा किया जाता है इसकी जानकारी निम्न अनुसार है।

  • सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए आवेदक को एंट्रेंस बेसिक और मेरिट बेसिक पर एडमिशन मिलता है।
  • एंट्रेंस बेसिस पर एडमिशन लेने के लिए आवेदक को किसी भी राष्ट्रीय लेवल राज्य लेवल या इंस्टीट्यूट लेवल का एंट्रेंस एग्जाम देना अनिवार्य है।
  • एंट्रेंस एग्जाम के नंबरों के आधार पर यूनिवर्सिटी मेरीट लिस्ट तैयार करता है जिसमें आवेदक को काउंसलिंग के लिए बुलाया जाता है।
  • मेरीट बेसिस पर एडमिशन प्राप्त करने के लिए आवेदक को जिस यूनिवर्सिटी या इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना है उसकी ऑफिस वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है।
  • मेरीट बेसिस पर एडमिशन आवेदक को उसकी योग्यता क्वालिफिकेशन के आधार पर दिया जाता है जिसे उसको इंस्टिट्यूट या उसे संस्थान की ऑफिशल वेबसाइट पर रजिस्टर करना होता है।

Software engineer के लिए प्रवेश परीक्षा

आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर के कोर्स करने के लिए आपको निम्न परीक्षा देनी होगी इसके बाद ही आपको इंस्टिट्यूट या संस्थान में प्रवेश मिलेगा…

  1. JEE Mains
  2. JEE Advanced
  3. Nata
  4. BVP CET
  5. SRMJEE

Software engineer के लिए डॉक्युमेंट्स क्या चाहिए

अगर आप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको ये दस्तावेज तैयार रखने होंगे।

  • ID प्रूफ ( जैसे आधार कार्ड या जन्म प्रमाण पत्र)
  • कक्षा 10 और 12 की मार्कशीट
  • बैचलर डिग्री का सर्टिफिकेट ( मास्टर्स डिग्री हेतु)
  • GATE के अंक
  • TOEFL OR IELTS (विदेश में शिक्षा हेतु)

Software engineer की पढ़ाई के लिए शीर्ष भारतीय कॉलेज

भारत में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के लिए ऐसे में तो बहुत सारी कॉलेज और संस्थान है लेकिन इनमें से कुछ कॉलेज की जानकारी निचे दी है।

  1. इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, मद्रास
  2. इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस
  3. इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी,मुंबई
  4. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी,दिल्ली
  5. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी
  6. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  7. कोलकाता यूनिवर्सिटी
  8. मणिपाल अकैडमी एंड हायर एजुकेशन
  9. बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस
  10. दिल्ली यूनिवर्सिटी
  11. केरला यूनिवर्सिटी
  12. महात्मा गांधी यूनिवर्सिटी
  13. गुजरात यूनिवर्सिटी
  14. अमिता विश्वविद्यालय

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए शीर्ष फॉरेन कॉलेज

अगर आप सूट फ्री इंजीनियर की पढ़ाई भारत से नहीं देश में करना चाहते हैं तो इसके लिए टॉप सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कॉलेज निम्न प्रकार है।

  1. यूनिवर्सिटी का ऑक्सफोर्ड
  2. हॉवर्ड यूनिवर्सिटी
  3. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी
  4. यूनिवर्सिटी ऑफ़ कैंब्रिज
  5. प्रिंसटन विश्वविद्यालय
  6. यूनिवर्सिटी ऑफ़ शिकागो
  7. कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी- केलटेक
  8. कोलंबिया विश्वविद्यालय

सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के लिए जरूरी कोर्स

बैचलर्स डिग्रीBechelor of software Engineering (BSE) Bechelor in software development Bechelor in software and data Engineering B.Tech. software Engineering Bechelor in Computer Applications (BCA)
मास्टर्स डिग्रीM.TECH. in Information Technology MBA in Information Technology MBA in marketing MBA in Finance ME in software Engineering M.SC. in software System
डिप्लोमा कोर्सSoftware Testing Data Visualization Course Mobile App Development course DBA MySQL Launguage course

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की नोकरी के लिए टॉप रिक्रूटर्स

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पढ़ाई करने के बाद आप अपने घर बैठे भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर से जुड़े काम कर सकते हैं और अच्छी इनकम प्राप्त कर सकते हैं इसी के साथ कुछ बडी-बडी कंपनियां भी इसके लिए जॉब ऑफर करती है। उन कंपनियों के नाम नीचे दिए गए हैं…

  1. गूगल
  2. IMB
  3. TCS (Tata consultancy services)
  4. Amazon
  5. Flipkart
  6. Intel
  7. Microsoft
  8. HCL

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी

जो भी छात्र सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है उसकी यह जानने की भी इच्छा रहती है कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की औसत सैलरी कितनी होती है। आपको बता दे की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी उसके काम के हिसाब से अलग-अलग होती है और यह सैलरी आपके अनुभव पर भी निर्भर करती है, यदि आपका अनुभव ज्यादा है तो आपको कंपनियों के द्वारा ज्यादा सैलरी दी जाएगी।

भारत के छोटे शहरों में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर की शुरुआती सैलरी कम से कम ₹30000 प्रति माह होती है और दिल्ली,बेंगलुरु और कोलकाता जैसे बड़े शहरों में यह सैलरी ₹50000 प्रति माह तक होती है।

अनुभवओसत वेतन
1-4 वर्ष5.50 लाख
5-9 वर्ष9.50 लाख
10 या इससे अधिक16 लाख से अधिक

यदि कोई गूगल कल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी मल्टीनेशनल कंपनी में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर का काम करता है तो उसकी सालाना सैलरी एक करोड रुपए तक हो सकती है।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का कितना पैसा लगता है?

अलग-अलग संस्थान और इंस्टीट्यूट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए अलग-अलग शुल्क निर्धारित किया गया है,जिसकी जानकारी नीचे तालिका में देख सकते है।

कॉलेजशुल्क
IIT मुंबईINR 8.50 लाख
IIT कानपुरINR 8.30 लाख
IIT मद्रासINR 8.15 लाख
NIT दुर्गापुरINR 5.51 लाख
BITS पिलानीINR 14.50 लाख
AMITY UNIVERSITYINR 13.10 लाख
गुरु नानक देव युनिवर्सिटी, गुरदासपुरINR 10 लाख
IIT दिल्लीINR 8.50 लाख
IIT हैदराबादINR 8.90 लाख

12वी के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर केसे बने?

अगर आप 12वीं पास करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्न स्टेप्स को फॉलो करना होगा…

  • बैचलर डिग्री- 12वीं क्लास के बाद सबसे पहले आपको कंप्यूटर विषय में बैचलर की डिग्री करनी होगी।
  • प्रोग्रामिंग भाषा- बैचलर डिग्री के साथ-साथ आपको एक अच्छा सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के लिए प्रोग्रामिंग भाषा का ज्ञान होना बहुत जरूरी है।
  • सॉफ्टवेयर बनाएअगर आपने बैचलर डिग्री पूरे कर ली है और आपको प्रोग्रामिंग भाषा का अच्छा ज्ञान हो गया है तो अब आप अपना एक सॉफ्टवेयर बनाएं और उसे पर कम करें जो आपके कोडिंग स्कीम और बढ़ा देगा।
  • इंटर्नशिप के लिए आवेदन करेअगर आपको प्रोग्रामिंग भाषा का अच्छा ज्ञान है और आपने भेज ले डिग्री पूरी कर ली है तो अब आप इंटर्नशिप के लिए आवेदन करें।
  • मास्टर्स डिग्री ले अगर आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनकर हाईएस्ट सैलेरी लेना चाहते हैं तो आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्री के लिए आवेदन करना होगा जिसे करने के बाद आप किसी भी कंपनी में जॉब कर सकते हैं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर से जुड़े महत्वपूर्ण सवाल

Q.1 सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कितना पैसा लगता है?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का खर्च अलग-अलग संस्थान के अनुसार अलग-अलग है लेकिन उसे यह है खर्च 7 से 10 लख रुपए है।

Q.2 एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में कितने साल लगते हैं?

4 साल लेकिन एक अनुभवी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने में लगभग 6 से 7 साल लग जाते हैं।

Q.3 एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर क्या काम करता है?

सॉफ्टवेयर इंजीनियर इंजीनियरिंग की एक शाखा है जिसमें बहुत सारे चित्र आते हैं, जैसे- सॉफ्टवेयर बनाना, प्रोग्रामिंग करना, सॉफ्टवेयर का परीक्षण और विकास करना, मोबाइल ऐप बनाना और सॉफ्टवेयर का विश्लेषण करना है आदि।

निष्कर्ष

प्रिया पाठ को आज के इस लेख में हमने आपको सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने के बारे में जानकारी दी है हम आशा करते हैं कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों में भी शेयर करें जिससे वह भी सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने की प्रक्रिया और इसके बारे में जान सके आजकल कुछ लोग ऐसे होते हैं जो सॉफ्टवेयर इंजीनियर तो बनना चाहते हैं लेकिन उनका मार्गदर्शन और इसकी जानकारी का भाव होता है जिसके चलते हुए अपने सपने पूरे नहीं कर पाते हैं।

About Arvind

hello dosto मेरा नाम अरविन्द सिंह है और मैंने Mathematics से M.sc की है सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी एकत्र करता  हूँ और उस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने blog examshind.com पर आपको प्रदान करता हूँ। इस ब्लॉग पर आप को कोई भी जानकारी different sources से पढ़कर ही आपको दी जाती है। इस ब्लॉग पर कोई गलत information नहीं दी जाती है।

View all posts by Arvind →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *