Graduation क्या है ? ग्रेजुएशन कैसे करें।

दुनिया में ऐसे कई सारी कोर्स है जिन्हें करने के बाद हम सम्मान के साथ-साथ एक अच्छी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं, इन सभी कोर्स में से आज हम एक ऐसा कोर्स के बारे में जानेंगे जिसकी वर्तमान में मान्यता और महत्वपूर्णता काफी अधिक बढ़ गई है।

जी हां! हम बात कर रहे हैं ग्रेजुएशन के बारे में अब कई लोग ऐसे हैं जो(Graduation क्या है) इससे संबंधित जानकारी से अज्ञात है वहीं इससे जुड़े हुए जानकारी हेतु ही हम आज आपके लिए Graduation क्या है और आप इसे किस प्रकार कर सकते हैं इसके अलावा और भी कई संबंधित जानकारी लेकर आए हैं, तो अंत तक जरूर बन रहें।

वर्तमान में ग्रेजुएशन करना काफी अधिक जरूरी है क्योंकि आजकल 12th पास वाले लोगों को नौकरी काफी कम मिलती है लेकिन अगर हम भारत देश की दृष्टि से देखे तो भारत में ग्रैजुएट लोगों के लिए नौकरी के कई विकल्प है, अब भारत में कई ऐसे विद्यार्थी होते हैं जो 12वीं की पढ़ाई तो कर लेते हैं परंतु आगे की पढ़ाई करने के लिए इच्छुक तो होते हैं परंतु उन्हें यह पता नहीं होता कि आगे क्या करें या उन्हें यह तो पता होता है कि ग्रेजुएशन करना है परंतु संबंधित यह जानकारी नहीं होती है कि आखिर ग्रेजुएशन करने के बाद भविष्य में उन्हें इसका क्या लाभ होगा ।

तो आज हम Graduation kya hai है और इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी लेकर आए हैं इसके अलावा हम ग्रेजुएशन से जुड़े हुए कई प्रश्नों के उत्तर भी आपको देंगे, तो अगर आपको भी ग्रेजुएशन संबंधित किसी प्रकार की समस्या है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, यहां आपको ग्रेजुएशन संबंधित सभी जानकारी मिल जाएगी, तो चलिए समय को बिना व्यर्थ किऐ – शुरू करते हैं।

Table of Contents

Graduation क्या है ? (what is Graduation?)

ग्रेजुएशन एक डिग्री है, यह डिग्री 12th के बाद किया जाता है, भारत में ग्रेजुएशन को “Bachelor Degree of Graduation” कहा जाता है, similarly ग्रेजुएशन डिग्री का कोर्स 3 वर्षों का होता है लेकिन अन्य स्थितियों में 4 से 6 वर्ष का भी होता है ग्रेजुएशन की अवधि पूरी तरह से ग्रेजुएशन में चुने गए सब्जेक्ट के चयन पर निर्भर होती है।

उदाहरण स्वरूप देखा जाए तो अगर आप 12th के बाद engineering करते हैं तो 4 वर्ष का कोर्स होगा और Medical करने पर 5 वर्ष का कोर्स होगा वही LLB करना चाहते हैं तो 5 साल का कोर्स होगा। परंतु अगर आप BA, B.SC, B.Com ऐसे प्रोफेशनल कोर्सेज करते हैं तो इसकी कुल अवधि 3 वर्ष की होती है।

ग्रेजुएशन कैसे करें ? (How to Do Graduation?)

अब जब हमने आपको बता दिया है कि Graduation क्या है तो आपके मन में यह प्रश्न तो अवश्य उठ रहा होगा कि आखिर ग्रेजुएशन कैसे करें तो इस प्रश्न का भी हाल हम आपको बताते है:-

ग्रेजुएशन कैसे करनी चाहिए अगर आसान शब्दों में आपको बताएं तो 12वीं परीक्षा पास करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए इच्छुक है तो कॉलेज या फिर किसी यूनिवर्सिटी अपने stream के अनुसार ग्रेजुएशन में एडमिशन ले सकते हैं, वहीं ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने संबंधित संपूर्ण जानकारी step By step हमने आपको नीचे दी है-

  1. Step 1- अपने पसंदीदा कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए उनकी एडमिशन पात्रता को बारीकी से जाने ।
  2. Step 2- ग्रेजुएशन में प्रोफेशनल कोर्स यानी की BA , B.sc, B.com करना तो इसके लिए आपको सरलता से एडमिशन मिल जाएगा ।
  3. Step 3– प्राइवेट कॉलेज या फिर यूनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन कोर्स के लिए एडमिशन लेने हेतु 12वीं में 80% अंक आना अनिवार्य है।

Note : ग्रेजुएशन में एडमिशन लेते समय इस बात का ध्यान रखें की कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी और कॉलेज है जो एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं , इसलिए इस पड़ाव के लिए आप तैयार रहे।

Graduation क्या है

ग्रेजुएशन के लिए क्या eligibility चाहिए? (What are the eligibility requirements for graduation?)

जैसे कि हमने बताया आपको ग्रेजुएशन क्या है और आप कैसे कर सकते हैं तो आपको हम यह भी बता दे की ग्रेजुएशन करने के लिए कुछ सुनिश्चित पात्रता भी होती है और जो भी विद्यार्थी ग्रेजुएशन करना चाहते हैं उन्हें इन पत्रताओं को पूर्ण रूप से निभाना काफी आवश्यक है तभी वह ग्रेजुएशन की प्रक्रिया को पूरा कर पाएंगे, तो चलिए जानते हैं ग्रेजुएशन से जुड़ी हुई कुछ मुख्य पत्रताएं:-

• स्टूडेंट को ग्रेजुएशन कोर्स करने के लिए किसी भी Stream से 12th पास होना अनिवार्य है।

• जानकारी के लिए आप सभी को बता दे कि अगर आप डॉक्टर बनने का कोर्स यानी की MBBS, BDS करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले NEET एग्जाम को पास करना होगा ।

• अगर आप टेक्नोलॉजी संबंधित यानी B. Tech में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको IIT का JEE Mains एग्जाम को पास करना होगा उसके बाद ही स्टूडेंट बीटेक में एडमिशन ले सकता है। या आप अपने शहर के किसी भी कॉलेज से बी.टेक कर सकते है।

ग्रेजुएशन कोर्स फीस कितनी है ? ( What is the graduation course fee?)

BA (Bachelor Of Arts): 20,00 से 25,000 प्रति साल (कॉलेज पर निर्भर करती है।)

B .COM(Bachelor Of Commerce): 25,00 50,000 प्रति वर्ष (कॉलेज पर निर्भर करती है।)

B. SC ( bachelor of science ): 10000-35000 प्रति वर्ष (कॉलेज पर निर्भर करती है।)

MBBS (Bachelor Of Medicine And Surgery): 2,11,000 से 2250,00 प्रति वर्ष (कॉलेज पर निर्भर करती है।)

BE (Bachelor Of Engineering): 25,000 से 2,00000 प्रति वर्ष (कॉलेज पर निर्भर करती है।)

BMS (Bachelor Of Arts: 1,00000 से 2,00000 प्रति साल (कॉलेज पर निर्भर करती है।)

BFA (Bachelor Of Fine Arts): 30,000 से 80,000 प्रति वर्ष (कॉलेज पर निर्भर करती है।)

ग्रेजुएशन क्यों करना चाहिए ? (Why should one do graduation?)

कई लोगों के मन में यह प्रश्न होता है कि आखिर ग्रेजुएशन क्यों करनी चाहिए सीधी सी बात है वर्तमान में उच्च स्तर की नौकरी पाने के लिए उच्च स्तर पर क्वालिफाइड होना भी जरूरी है वही अगर आप एक अच्छी नौकरी चाहते हैं तो आपको कम से कम ग्रेजुएशन लेवल पर क्वालिफाइड होना ही होगा ।

आसान शब्दों में अगर आपको बताएं तो वर्तमान में बेरोजगारों की संख्या बढ़ती ही जा रही है क्योंकि लोगों का ऐसा माना है की नौकरियां कम है परंतु अगर हम बारीकी से देख दो नौकरियां काफी है लेकिन लोग उनके लिए क्वालिफाइड नहीं है कोई दसवीं पास है तो कोई 12वीं पास अगर आप नहीं चाहते हैं कि आप अपनी जिंदगी में ऐसी समस्या ना झले तो कम से कम ग्रेजुएशन तक अपनी पढ़ाई को जरूर जारी रखें क्योंकि ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद आप हर एक नौकरी चाहे वह गवर्नमेंट हो या फिर प्राइवेट सेक्टर की कोई उच्च क्वालिफाइड नौकरी उसे पाने के लिए योग्य होंगे ।

ग्रेजुएशन करने के क्या फायदे हैं ? (What are the benefits of Graduation)

अगर आप अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं तो इस दौरान ग्रेजुएशन के कई फायदे देखे जा सकते है, क्योंकि वर्तमान में एक सफल करियर बनाने के लिए ग्रेजुएशन की महत्वपूर्ण अधिक ह , और आपके करियर में ग्रेजुएशन के कई फायदे भी है जो कि निम्न है:-

• ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद एक बेहतर नौकरी मिलने की संभावना अधिक होती है।

•ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद उच्च स्तर की सरकारी और प्राइवेट सेक्टर की नौकरियों के लिए अप्लाई किया जा सकता है।

• अगर डॉक्टर बनना चाहते हैं तो ग्रेजुएशन की पढ़ाई को करना अनिवार्य है।

• अधिक उच्च शिक्षा की पढ़ाई करने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री के होने पर आपको अधिक फायदे मिलेंगे।

ग्रेजुएशन के बाद भविष्य में क्या करें ( What to do in the future after graduation?)

तो चलिए अब बात करते हैं कि आखिर ग्रेजुएशन करने के बाद आगे के भविष्य में क्या करें ? आपको बता दे की ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद भविष्य में आपके पास कई विकल्प होंगे जो कि निम्न है तो चलिए जानते हैं:-

महिलाओं के ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी के विकल्प

अगर आप महिला हैं और आपने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है तो सरकारी नौकरी जैसे की रेलवे ,बैंकिंग, SSC, UPSC, ISRO और Aiims में सरकारी डॉक्टर के रूप में कार्य कर सकती है ।

पुरुषों के लिए ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी के विकल्प

अगर आप पुरुष है और आपने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी कर ली है तो आप सरकारी नौकरी जैसे की रेलवे ,बेकिंग , SSC CGL, SSC, UPAC, ISRO, Aiims नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

ग्रेजुएशन के बाद प्राइवेट जॉब विकल्प

अगर हम ग्रेजुएशन के बाद प्राइवेट जॉब विकल्प की बात करें तो ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद आपके पास प्राइवेट जॉब का भंडार होगा लेकिन फिर भी हम कुछ प्राइवेट जॉब का सजेशन आपको देते हैं जैसे कि प्राइवेट बैंक ICICI , HDFC बैंक में कार्य के लिए अप्लाई कर सकते हैं ।

ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन में क्या अंतर है? (what is the difference between graduation and post graduation):

तो चलिए आखिर में आपको बताते हैं कि ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में क्या अंतर है :-

अगर ग्रेजुएशन की बात करें तो ग्रेजुएशन की पढ़ाई को आप 12वीं पास करने के बाद कर सकते हैं अगर पोस्ट ग्रेजुएशन की बात की जाए तो पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई को ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के बाद किया जा सकता है ।

FAQ :-

भारत में कुल कितने ग्रेजुएशन कंप्लीट स्टूडेंट है ?

भारत में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार 4.5% यानी कि लगभग 6 करोड लोग ग्रेजुएट है।

क्या ग्रेजुएशन के दौरान सब्जेक्ट को बदला जा सकता है ?

जी हां! आप ग्रेजुएशन के दौरान अपने सब्जेक्ट को बदल सकते हैं इसके लिए आपको यूनिवर्सिटी के अध्यक्षता से बात करनी होगी।

ग्रेजुएशन में कुल कितने पेपर होते हैं ?

जानकारी के लिए आप सभी को बता दे की ग्रेजुएशन में पेपर्स की संख्या आपके सब्जेक्ट पर निर्भर करती है अगर आपका सब्जेक्ट साइंस है तो आपके चार पेपर होंगे।

घर बैठे ग्रेजुएशन की डिग्री कैसे लें ?

IGNOU यूनिवर्सिटी मैं दाखिला करवा कर आप घर बैठे ग्रेजुएशन की डिग्री ले सकते हैं।

क्या ग्रेजुएशन की पढ़ाई को दो बार किया जा सकता है ?

जी हां! ग्रेजुएशन की पढ़ाई को दो बार किया जा सकता है और आप दो बार अलग-अलग विषय में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन के बाद यूपीएससी में बैठ सकते हैं ?

जी हां! आप अपने ग्रेजुएशन की डिग्री के बाद आप यूपीएससी की परीक्षा दे सकते हैं ।

ग्रेजुएशन कितने साल का होता है

सामान्यतः ग्रेजुएट 3 वर्षों का कोर्स होता है परंतु ग्रेजुएशन के कुछ अन्य कोर्स 4 एवं 5 और 6 वर्ष के भी होते हैं।

Graduation को हिंदी में क्या कहते हैं ?

ग्रेजुएशन का मतलब स्नातक होता है यानी की ग्रेजुएशन को हिंदी में स्नातक कहते हैं।

ग्रेजुएशन की पढ़ाई कहां पर होती है ?

ग्रेजुएशन की पढ़ाई प्राइवेट एवं सरकारी कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी में कर सकते हैं अन्यथा आप ओपन यूनिवर्सिटी से भी ग्रेजुएशन की पढ़ाई को पूरा कर सकते हैं।

ग्रेजुएशन कब करना चाहिए ?

ग्रेजुएशन को 12वीं पास करने के बाद करना चाहिए।

Note : ग्रेजुएशन में एडमिशन के दौरान इस बात का ध्यान रखें कि आप जिस सब्जेक्ट में रुचि रखते हो इस सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन करें

निष्कर्ष (Disclaimer) :

आज हमने अपने इस आर्टिकल में आपको(ग्रेजुएशन क्या है?what Is graduation?) संबंधित संपूर्ण महत्वाकांक्षी जानकारी देने का प्रयत्न किया है, हमने पूरी कोशिश की है कि हम आपकी ग्रेजुएशन संबंधित सभी प्रश्नों का निवारण आपको दे पाए ।

हम आशा करते हैं कि हमारा आज का आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हुआ हो अन्यथा अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे आप अपने परिवार जनक और अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें अन्यथा अन्य जानकारी के लिए कमेंट करें इस प्रकार की और अत्यधिक जानकारी के लिए हमारे वेबसाइट पर बने रहे,धन्यवाद!

About Arvind

hello dosto मेरा नाम अरविन्द सिंह है और मैंने Mathematics से M.sc की है सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी एकत्र करता  हूँ और उस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने blog examshind.com पर आपको प्रदान करता हूँ। इस ब्लॉग पर आप को कोई भी जानकारी different sources से पढ़कर ही आपको दी जाती है। इस ब्लॉग पर कोई गलत information नहीं दी जाती है।

View all posts by Arvind →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *