vakil kaise bane: वकील बनने के लिए क्या करे?

आजकल हर किसी का सपना होता है कि वह बड़े होकर कुछ ना कुछ अपने जीवन में ऐसा करें जिससे उनका नाम अमर हो जाए इसलिए कुछ व्यक्ति अपने जीवन में इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई डॉक्टर बनना चाहता है नहीं कई लोग एक अच्छा वकील बनने का सपना देखते हैं।

वकील कैसे बने vakil kaise bane

आजकल के ऐसे छात्र छात्राएं हैं जो अपने भविष्य में वकालत को चुनना चाहते हैं आज भारत में 15 लाख से ज्यादा वकील है अगर आप भी बड़े होकर एक cha वकील बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या करना चाहिए इसके जानकारी इस लेख में बताई गई है।

वकील बनना कोई बड़ी बात नहीं है अगर आप एक अच्छे वकील बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी भारत में हर साल कई छात्र वकील बनने के लिए पढ़ाई करते हैं जिनमें से केवल 20% विद्यार्थी है इसमें सफ़लता प्राप्त कर पाते हैं।

आज की पोस्ट में हम बताएंगे कि आप vakil kaise bane इसके लिए आपको कौन सी पढ़ाई करनी होगी और कौन-कौन से एग्जाम देने होंगे कौन से विकल्प आपके लिए अच्छे साबित हो गए और कौन से नहीं अगर आप भी वकील बनकर अपना नाम कमाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़िए। तो चलिए शुरू करते है।

वकील कौन होता है?

वकील एक ऐसा व्यक्ति होता है जिसका काम अपने ग्राहकों के लिए मुकदमेबाजी करना, परंपरागत रूप से उनके अधिकारों की रक्षा करना व उनके हितों के लिए कानून से लड़ाई लड़कर उनके हितों की रक्षा करना, अदालत में किसकी व्यक्ति का प्रतिनिधित्व करना, अपने ग्राहकों को अच्छी सलाह देने में कानूनी मामलों में उनके लिए आवश्यक दस्तावेजों को मसौदा तैयार करते हैं।

आमतौर पर एक सामान्य व्यक्ति को अपनी बाद न्यायालय में रखने का प्रभावी ढंग नहीं होता है, उनके पास अपनी बात रखने की क्षमता, ज्ञान और कौशल की कमी होती है ऐसे में यह काम एक वकील द्वारा किया जाता है।

vakil kaise bane

वकील कोन बन सकता है?

वे सभी विद्यार्थी जिन्होंने 12वीं पास कर रखी है वे सभी वकील बनने के काबिल और वे अपने वकालत की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं वकालत की पढ़ाई को आजकल LLB course के नाम से जाना जाता है इस कोर्स को पास करने के बाद आप वकील बन सकते हैं।

एक अच्छा वकील बनने के लिए आपको अनुभव वकीलों के साथ ट्रेनिंग ले सकते हैं जो कि आपका कैरियर के लिए बहुत ही जरूरी है इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करने के लिए आपको अपनी भाषा पर पकड़ तर्क और वितर्क करने, किसी मुद्दे पर बात करने की क्षमता होनी चाहिए तभी आप इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर पाएंगे। इन सभी के द्वारा ही आप वकालत के क्षेत्र में महारथ हासिल कर पाएंगे।

सरकारी वकील कैसे बने sarkari vakil kaise bane

वकील बनने का सपना और विद्यार्थी होता है जो विद्यार्थी सफल होकर बड़ा व्यक्ति बनना चाहता है लेकिन किसी ने कहा है कि सपने देखने से कुछ नहीं होता उन पर काम करने से होता है अगर आपके वकील बनना चाहते हैं तो हमारे द्वारा बताए गए बातों का ध्यान रखें जो वकील बनने के लिए जरूरी है…

1.12वी पास करे

वकील बनने के लिए 12वीं कक्षा पास करना जरुरी है। आप 12वी कक्षा को किसी भी विषय द्वारा पास कर सकते हैं। आप इसे बिना पास किए वकील नहीं बन सकते हैं।

2. Law कॉलेज में प्रवेश परीक्षा दे

12वीं कक्षा पास करने के बाद आपको लॉ कॉलेज में प्रवेश पाने के लिए परीक्षा देनी होती है यह परीक्षा CLAT की होती है । जो कि भारत में अखिल भारतीय स्तर पर काफी लोकप्रिय है। अगर आप CLAT (COMMON LAW ADMISSION TEST)की परीक्षा पास कर लेते हैं तो वह आप एक अच्छे LAW में एडमिशन ले सकते हैं।

12वी की पढ़ाई के बाद अगर एल एल बी कोर्स में एडमिशन लेते हैं तो यह एक 5 साल का कोर्स है और यदि आप ग्रेजुएशन के बाद लोग के पढ़ाई करते हैं तो यह 3 साल की होती है।

3. इंटर्नशिप करे

Law की पढ़ाई करने के बाद आप इंटर्नशिप के आवेदन कीजिए। जिसमें आपको कोर्ट के बारे में बताया जाएगा, कोर्ट में सुनाई कैसी होती है और वकीलों के बीच केस कैसे बनते हैं और उन पर आप अपनी बात किस प्रकार रख सकते हैं, इसके बारे में बताया जाता है।

यह आप किसी सीनियर वकील के पास रहकर अपने गांव का अनुभव दे सकते हैं इंटरेस्ट पूरी करने के बाद आप एक अच्छे वकील बन जाते हैं।

4. स्टेट बार काउंसिल के लिए आवेदन करें

इंटर्नशिप पूरी करने के बाद आपको स्टेट बार काउंसलिंग में खुद को नामांकित करना होता है जिसमें आपको अखिल भारतीय बार परीक्षा (AIBE) पूरी करनी होती है परीक्षा को पास करने के पश्चात आपको अभ्यास प्रमाण पत्र (certificate) दे दिया जाता है और आप किसी भी court में वकालत कर सकते हैं।

LLB क्या है?

LLB एक कानून से संबंधित एक कोर्स है जिसमें आपको कानून से संबंधित ज्ञान दिया जाता है। यह दो प्रकार का होता है- BA एलएलबी जो की एक 5 साल का कोर्स होता है और दूसरा है LLB जो की एक 3 साल का कोर्स होता है। अगर आप भी BA-LLB करना चाहते हैं तो आपको 12वीं में 50% से अधिक अंक प्राप्त करने होंगे और अगर आप LLB करना चाहते है तो आपको graduate होना चाहिए।

वकील कितने प्रकार के होते है?

भारत का क्षेत्र एक बहुत बड़ा क्षेत्र है इसमें कैंडिडेट अपनी इच्छा अनुसार अपने क्षेत्र का चयन कर सकता है। इसमें कैंडिडेट की इच्छा होती है कि वह अपने भविष्य में किस प्रकार का भी वकील बनना चाहता है। नीचे हम कुछ वकीलों की कैटेगरी के बारे में बता रहे हैं…

  • सरकारी वकील (Goverment lawyer)
  • निजी वकील (private lawyer)
  • जूनियर वकील (junior lawyer)
  • सीनियर वकील (senior lawyer)
  • वरिष्ठ वकील
  • फैमिली वकील (family lawyer)
  • जिला एवम् हाई कोर्ट वकील
  • सुप्रीम कोर्ट वकील (S.C. lawyer)

सरकारी वकील और प्राइवेट वकील में अंतर

सरकारी वकील को एक lawyer कहा जाता है जबकि प्राइवेट वकील को advocate कहा जाता है

लॉयर तू कॉलेज के क्षेत्र में एक प्रशिक्षित वकील होता है जो के सभी कानूनी मामलों का ज्ञाता और सहायता प्रदान करने वाला होता है।

हाई कोर्ट (HIGH COURT) का वकील कैसे बने ?

वकालत की पढ़ाई करने के बाद वकील बनना तो आसान है जबकि हाई कोर्ट का वकील बनने के लिए आपको वकालत के क्षेत्र में 5 साल का अनुभव होना चाहिए और आपको सही ढंग अपनी बात रखनी आनी चाहिए और आपको एक प्रतिष्ठित वकील के रूप में वकालत करनी आनी चाहिए।

या दूसरे शब्दो में कहे तो प्राइवेट वकील के रूप में आपको पहले 5 साल तक काम करना होगा जिसके बाद ही आप एक हाई कोर्ट के वकील बन सकते हैं।

lic agent kaise bane: जानिए lic एजेंट से जुड़ी सारी जानकारी।

वकील बनने के लिए उपयोगी कोर्स

वकील बनने के लिए अनेक कोर्स होते हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया

  1. Bechelor of LAW (LL.B.)
  2. INTEGRATED UNDERGRADUATE DEGREE – B.A. LL.B., B.SC. LL.B., BBA LLB जो कि एक 5 साल का कोर्स होता है।
  3. Masters of LAW (LL.M.)
  4. Master of Business LAW
  5. PhD. In law

भारतीय law कॉलेज

भारत के पांच सबसे अधिक श्रेष्ठ लॉ कॉलेज और उनकी फीस निम्न प्रकार बताई गई है …

कॉलेजफीस
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया2.13 लाख
नेशनल लॉ युनिवर्सिटी1.63 लाख
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी1.20 लाख
नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ2.42 लाख
कलिंगा युनिवर्सिटी1.30 लाख

वकील बनने के बाद जॉब(JOB)

अब गलत की पढ़ाई करने के बाद अलग-अलग लोकप्रिय वकील बन सकते हैं जिनकी सूची निम्न प्रकार है

  1. ट्रस्टी वकील
  2. नोटरी वकील
  3. वकील सॉलिसिटर वकील
  4. मजिस्ट्रेट वकील
  5. कानून विशेषज्ञ
  6. कानूनी सलाहकार
  7. सार्वजनिक अभियोकता
  8. उप मजिस्ट्रेट
  9. शिक्षक और व्याख्याता
  10. जिला एवम् सत्र न्यायाधीश

वकील की सैलरी

रोज दी हम लॉयर की सैलरी की बात करें तो उसे एक सरकारी और प्राइवेट वकील की सैलरी अलग-अलग होती है जहां सरकारी वकील की तनख्वाह एक प्रथम श्रेणी के अधिकारी के बराबर होती है।

जबकि एक प्राइवेट वकील की सैलरी उसके व्यक्तिगत ज्ञान पर निर्भर करती है। जिस प्रकार एक प्राइवेट वकील अलग-अलग प्रकार के होते है। प्राइवेट कम्पनी और कॉरपोरेट सेक्टर के वकील की सैलरी उनके वित्तीय सफलता के आधार पर होती है उनकी साले लगभग 50 हजार रूपए प्रति माह होती है।

लीगल एनालिस्ट के अनुसार एक प्राइवेट वकील का सालाना शुरुआती पैकेट 6 लाख से 10 लाख रुपए तक होता है। यदि अपने अपनी law की डिग्री विदेश में की है तो इसे आपको फायदा मिल सकता है, लेकिन इसके लिए आपको कानून का ज्ञाता होना चाहिए।

Software engineer kaise bane: 12th के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने?

FAQs

Q.1 एक सरकारी वकील कैसे बने?

एक सरकारी वकील बनने के लिए आप 12वीं के बाद कानून में स्नातक की डिग्री हासिल करें और स्टेट बार काउंसिल की परीक्षा दें।

Q.2 हाई कोर्ट(high court) के वकील कैसे बने?

हाई कोर्ट की वकील बनने के लिए आपको वकालत में 5 साल का अनुभव होना चाहिए।

Q.3 एक प्राईवेट वकील की सैलरी कितनी होती है?

एक प्राइवेट वकील का सालाना पैकेज 6 से 10 लाख रुपए का होता है।

Q.4 वकील बनने की उम्र कितनी है?

भारत के सभी LAW यूनिवर्सिटी में पहले दाखिले की आयु सीमा 20 वर्ष थी, लेकिन अब CLAT की परीक्षा में शामिल होकर कोई भी विधार्थी LAW कोर्स में दाखिला ले सकता है।

निष्कर्ष

आज का हमारा लेख यहीं समाप्त होता है आज किस लेख में हमने वकील बनने के लिए अच्छी डिग्री और कॉलेज तथा वकील बनने के योग्यता के बारे में बताया है। हम आशा करते हैं कि आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा होगा अगर आपका दोस्त या कोई भी रिश्तेदार वकील बनना चाहता है तो उनसे यह आर्टिकल शेयर करें जिससे उनके मार्गदर्शन में मदद होगी।

About Arvind

hello dosto मेरा नाम अरविन्द सिंह है और मैंने Mathematics से M.sc की है सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी एकत्र करता  हूँ और उस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने blog examshind.com पर आपको प्रदान करता हूँ। इस ब्लॉग पर आप को कोई भी जानकारी different sources से पढ़कर ही आपको दी जाती है। इस ब्लॉग पर कोई गलत information नहीं दी जाती है।

View all posts by Arvind →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *