Intelligent कैसे बने ? दस ऐसी आदतें जो जिंदगी जीना सीखा देंगी।

Intelligent कैसे बने इस टॉपिक पर शुरुआत करने से पहले में आपको बताना चाहता हूँ की ये ना कोई चीज है जो आसानी से कही मिल जाएगी और ना ही ये किताबे पढ़ने से हांसिल होगी। बल्कि ये तो आपके काम करने या बात करने या जिंदगी जीने के अच्छे अनुभव से प्राप्त होती है।

वैसे आपकी बुद्धिमानी को आपकी अलग-अलग उम्र के हिसाब से अलग-अलग तरीकों से आंका जाता है। जैसे की बचपन में आप पढ़ाई में अच्छे है तो आप बुद्धिमान कहे जाते है। उसी प्रकार जब आप युवा अवस्था में है तो आपके रहन-सहन और बात करने के सलीके के अनुसार आप बुद्धिमान कहलाते है।

Intelligent कैसे बने

आज के इस लेख में हमने बुद्धिमान बनने के लिए जो बाते बहुत जरूरी है उनके बारे में बताया है। तो आइए जानते है की वो कौन कौन सी बातें है जो आपको बुद्धिमान या मूर्ख बनाती है।

1. सोच समझकर फेसला लेना

कोई भी बुद्धिमान व्यक्ति अपने फैसलों को जल्दबाजी में नहीं लेता है, बुद्धिमान व्यक्ति अपने फैसले बहुत ही सोच समझकर लेते है। अगर आप अपने फैसले जल्दी ले लेते है और कही सही साबित नही होते है तो आप एक मूर्ख व्यक्ति की श्रेणी में आते है।

एक बुद्धिमान व्यक्ति अपने फैसले को लेने से पहले सोचता है की जो में करने जा रहा हूँ क्या वो सही है या नहीं इसे करने पर क्या होगा, जबकि एक मूर्ख व्यक्ति ये सब नहीं सोचता है।

2. बोलने से पहले सोचो

एक बुद्धिमान व्यक्ति बोलने से पहले हजार बार सोचता है कि जो मैं बोलने जा रहा हूँ वह शब्द गलत तो नहीं उससे सुनने वाले व्यक्ति के दिल को ठेस तो नहीं पहुंचेगी क्योंकि हमारे मुंह से शब्द निकलने में ज्यादा समय नहीं लगता है।

इससे अच्छा यही है कि आप बोलने से पहले सोच कर बोले क्योंकि मुंह से शब्द निकलने के बाद उसे आप अंदर वापस नहीं ले सकते हैं। अगर वह ऐसा शब्द है जिसे सुनने वाले के दिल को ठेस पहुंच सकती है तो एक बुद्धिमान व्यक्ति ऐसा कभी नहीं करता है।

बात करते वक्त आप बोलने से ज्यादा सुनने पर ध्यान दें आप अपने चाहत से ज्यादा ना बोले आपको जरूरत हो इतनी ही बात करें बिना मतलब की बकवास ना करें और नहीं अपने ज्ञान का दिखावा करें क्योंकि ऐसा करने पर आप को सुनने वाले लोग आपसे बोर हो जाएंगे और आप एक मूर्ख व्यक्ति लगने लगोगे।

Intelligent कैसे बने

3. अच्छी और मोटीवेशन करने वाली किताबे पढ़े

अब तक जितने भी सफल और बुद्धिमान व्यक्ति हुए है उन सब में यह बात कॉमन थी कि वे सभी किताब पढ़ने के आदि थे, उन्होंने अपना कुछ समय अच्छी किताबें और मोटिवेशन मिलने वाली किताबों में बिताया है जो की एक आम आदमी के जीवन को सफल और कीमती बना सकती है।

अगर आप भी बुद्धिमान बनना चाहते हैं तो आज से ही किताबें पढ़ना शुरू कर दे। इसके अलावा आप एक अच्छे वक्ता के मोटिवेशनल वीडियो देख सकते हैं जो आपके जीवन को सफल और कीमती बना देंगे।

4. दूसरो पर निर्भर रहना बंद करे

कुछ लोगों की आदत होती है कि वह अपने काम के लिए भी दूसरों के ऊपर निर्भर रहते हैं या वह अपने काम के लिए किसी अन्य व्यक्ति के सहारे पर आश्रित रहते हैं जो की एक मूर्ख व्यक्ति की निशानी है। यदि आप ऐसा करते हैं तो लोग आपको कमजोर और बेवकूफ समझने लगेंगे।

अगर आप भी बुद्धिमान बनना चाहते हैं तो आप अपने काम को समय करना सीखे अपने काम के लिए किसी पर भी आश्रित नहीं हो। अपने काम की जिम्मेदारी अपने आप लोग जिस व्यक्ति आपकी इज्जत करेंगे और आप एक बुद्धिमान व्यक्ति की श्रेणी में आने लगोगे।

5. अपने काम को एक योजना के साथ करो

बुद्धिमान बनने के लिए यह जरूरी है कि आप कोई भी काम करने से पहले योजना बना उसके बारे में सोचो क्योंकि ऐसा करने पर आपके वह काम गलत होने की संभावना कम हो जाती है जो की एक बुद्धिमान व्यक्ति की निशानी है। अपने काम को पूरे ध्यान लगाकर करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने पर आपका उसे काम में मन लगेगा और उसे काम में गलती होने की संभावना और कम हो जाती है।

अगर किसी काम को करने में आपसे गलती होती है तो उस गलती को पुन: कभी दोहराना नहीं चाहिए और उसमें जो कमियां आपको नजर आती है उन्हें दूर करने का प्रयास करना चाहिए।

6. मन को शांत रखे

बुद्धिमान बनने के लिए आपको अपने मन को शांत रखना बहुत जरूरी है, एक बुद्धिमान व्यक्ति हर परिस्थिति में अपने मन और दिमाग को शांत रखते हैं तथा छोटी-छोटी बातों पर अपना आपा नहीं खोते हैं जिससे वे कोई भी काम आसानी से निपटा सकते हैं, क्योंकि मानव का मन, दिमाग और पूरा शरीर एक दूसरे से जुड़ा होता है आपके मन में शांति नहीं होगी तो आपके पूरे शरीर में बेचैनी होगी जिससे आपका कोई भी काम करने में मन नहीं लगेगा और आपको कुछ भी अच्छा भी नहीं लगेगा।

इसलिए बुद्धिमान बनने के लिए अपने मन को शांत रखना वह अपने मन को काबू में रखना बहुत जरूरी है। अगर आप अपने मन को शांत व काबू में रखते हैं तो समझ में आपकी एक सुंदर छवि बनती है जो आपका बुद्धिमान होने की तरफ संकेत करती है।

7. कुछ नया सीखते रहे

अगर आप कुछ नहीं कुछ नया सीखने रहते हैं तो आप बुद्धिमान लोगों की श्रेणी में आते हैं क्योंकि बुद्धिमान लोग कभी भी अपना समय बर्बाद नहीं करते हैं। बुद्धिमान लोग अपने खाली समय को कुछ ने कुछ नया सीखने में बिताते रहते हैं जिससे उनके ज्ञान में वृद्धि होती है और कुछ नया सीखने से उनके काम करने या बोलने के अनुभव में वृद्धि होती है जिससे उनके काम करने की क्षमता बढ़ जाती है और वे समाज में एक अलग पहचान बना लेते है।

लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो किताबों के जरिए या किसी अन्य के जरिए अपने ज्ञान को बढ़ा लेते हैं लेकिन उसे ज्ञान को अपने जीवन में नहीं उतरते हैं ऐसा एक मूर्ख व्यक्ति की निशानी होती है।

8. जरूरी चीजों पर ध्यान दो

एक बुद्धिमान व्यक्ति अपने जीवन में उन्हीं चीजों के बारे में सोचता है जो चीज उसके जीवन के लिए बहुत अधिक महत्व रखती है वह उन चीजों के बारे में कभी नहीं सोचता है जो उसके जीवन के लिए हानिकारक है या उसके जीवन के लिए कुछ महत्व नहीं रखती है।

आप बुद्धिमान बनने के लिए अपने जाल में नई चीजों के बारे में सोचो जो आपके जीवन के लिए अति आवश्यक है आप और उन चीजों के बारे में सोचकर कभी भी परेशान मत हो जो आपके जीवन के लिए उपयोगी नहीं है क्योंकि ऐसा करने पर आप अपने समय का दुरुपयोग कर रहे हैं और यह एक मूर्ख व्यक्ति की निशानी है।

9. ज्यादा तनाव ना ले

तनाव या टेंशन व्यक्तियों में एक ऐसी बीमारी है जिससे किसी भी काम करने में मन नहीं लगता है वह शरीर चिड़चिड़ा सा होने लगता है अगर आपको एक सफल और बुद्धिमान व्यक्ति बना है तो आप तनाव या टेंशन लेना बंद कर दे और ऐसा कोई भी काम नहीं करें जिससे आपको तनाव होता है क्योंकि ऐसा होने पर यह आपके दिमाग पर हावी हो जाता है और आपके मन को कोई भी काम नही करने देता है।

लेकिन हमारे जीवन में कभी-कभी ऐसा प्रॉब्लम आ जाती है जिससे हमारे मन में टेंशन या तनाव हो जाता है ऐसी स्थिति होने पर आपको घबराना नहीं है और तनाव को आपके दिमाग पर अभी नहीं होने देना है आप इसे बचाने के लिए आपको योग करना या ध्यान लगाना चाहिए जिससे आपका तनाव कम होगा।

10. मूर्ख लोगों की संगति से दूर रहे

अपने अपने माता-पिता या अपने से बड़ों से यह बात तो सुनी होगी की अच्छी समिति में रहो तो अच्छा ज्ञान होगा और बुरी संगति में रहोगे तो पूरा ज्ञान होगा और बुरी लत लगेगी। इसी प्रकार यदि आप मूर्ख लोगों में रहोगे तो आप एक मूर्ख लोग ही कहलाओगे और यदि आप बुद्धिमान लोगों के साथ रहोगे तो आप भी धीरे-धीरे बुद्धिमान व्यक्ति की श्रेणी में आने लगोगे।

बुद्धिमान लोगों की संगति में रहने से आप उनके जैसा बोलना, सोचना और बर्ताव करना सीख जायेंगे जो की आपको आपके जीवन में बुद्धिमान व्यक्ति बनने में मदद करेगा। यदि आप बुद्धिमान व्यक्ति बनना चाहते है तो आज से ही खुश रहना शुरू कर दे और बिना वजह से कोई गलत काम ना करे जिससे आपको कोई दुःख या परेशानी हो।

11. अपने मन में आने वाले विचारो के बारे में सोचे

जो विचार आपके मन में चल रहे हैं उन विचारों के बारे में सूची उन पर ध्यान दें अगर वह विचार सकारात्मक है और आपको अपने जीवन में आगे ले जाने वाले हैं या सफल बनाने वाले है तो उन विचारों पर ध्यान दें।

अगर आपके मन में ऐसे विचार है जिनसे आपके जीवन में कोई लाभ नहीं होगा और आपके जीवन में उनसे कोई परेशानी होगी तो उन विचारों के बारे में सोचना बंद कर दें।

  • आपके मन में आने वाले अनचाहे या नकारात्मक विचारों को रोकने के लिए आपको अपने मन पर काबू रखना आना चाहिए इसके लिए आपको रोजाना थोड़ी देर योग करना चाहिए।

निष्कर्ष

मैं आशा करता हूं कि आपने ऊपर बताई गए उपायों को ध्यान से पढ़ा होगा जो कि आपको बुद्धिमान बनने में मदद करेंगे। ऊपर बताए गए सभी उपायों को करने पर आप भी एक बुद्धिमान व्यक्ति बन जायेंगे। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे जिससे उनको भी इसकी जानकारी दे।

About Arvind

hello dosto मेरा नाम अरविन्द सिंह है और मैंने Mathematics से M.sc की है सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी एकत्र करता  हूँ और उस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने blog examshind.com पर आपको प्रदान करता हूँ। इस ब्लॉग पर आप को कोई भी जानकारी different sources से पढ़कर ही आपको दी जाती है। इस ब्लॉग पर कोई गलत information नहीं दी जाती है।

View all posts by Arvind →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *