75 day hard challenge क्या है अंकित बैयानपुरिया ने बदली अपनी जिंदगी।

राम राम भाई सारेआने यानी कुछ इस तरह से अपनी वीडियो की शुरुआत करते हैं अंकित बैयानपुरिया सोशल मीडिया पर आज कोई रीयल इन्फ्लूएंसर है 75 day hard challenge तो वह अंकित बैयानपुरिया है। ऐसा मैं नहीं कह रहा हूं। ऐसा वह लोग कह रहे हैं जो इन्हें फॉलो करते हैं।

पूरे देश में इस शख्स का इतना प्रभाव पड़ा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन्हें स्वच्छ भारत अभियान में शामिल करते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें नरेंद्र मोदी और अंकित दोनों सफाई करते दिखाई दे रहे हैं। लेकिन आखिर अंकित बैयानपुरिया हैं कौन, जिन्होंने इतने कम समय में ही पूरे देश पर इतना प्रभाव डाला है। चलिए जानते हैं इनकी अनसुनी कहानी को।

अंकित बैयानपुरिया कौन हैं।

अंकित बैयानपुरिया का असली नाम अंकित सिंह है। आपको बता दें कि यह हरियाणा के सोनीपत के बयान पुर गांव के रहने वाले हैं। यह एक देसी फिटनेस इन्फ्लूएंसर, सोशल मीडिया ब्लॉगर और रेसलर हैं। इनका जन्म 31 अगस्त को सोनीपत के हरियाणा में हुआ था। अंकित के पिता एक किसान हैं और मां हाउसवाइफ है। अंकित की दो बड़ी बहनें भी हैं।

image

अंकित बैयानपुरिया देसी वर्कआउट करके लोगों को इन्फ्लुएंस करने के लिए जाने जाते हैं। अंकित बैयानपुरिया की शिक्षा की बात करें तो 12वीं कक्षा के लिए साल 2015 में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मॉडल टाउन सोनीपत पर इन्होने अपनी बारवी पास की। वहीं उन्होंने बीएड की डिग्री महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय से ली। अंकित बैयानपुरिया को आप सभी 75 डे हार्ड चैलेंज के लिए जानते हैं।

अंकित बैयानपुरिया की यूट्यूब कहानी।

लेकिन यह बात शायद ही किसी को मालूम हो कि अंकित जो आज फिटनेस के लिए जाने जाते हैं उन्होंने अपने पहले यूट्यूब वीडियो में एक फनी वीडियो पोस्ट किया था। जी हां, उन्होंने साल 2013 में हरियाणवी खगांड नाम से एक चैनल बनाया था, जिस पर 2017 में पहली बार वीडियो पब्लिश की गई थी।

लेकिन फिर कोरोना में अंकित ने अपनी वीडियो का कॉन्टेंट बदलकर फिटनेस कर लिया और चैनल का नाम कर लिया, अंकित बैयानपुरिया। जिसके बाद से ही इनकी किस्मत ऐसी चमकी कि उनके चैनल पर व्यूज और सब्सक्राइबर्स की बरसात होने लगी और देखते ही देखते लाखों लोग उनके दीवाने होने लगे।

अंकित बैयानपुरिया कैसे हुए इतने फेमस।

अंकित बैयानपुरिया को असली पहचान मिली 75 डेज हार्ड चैलेंज से जिसमें ये देसी स्टाइल में कसरत करते और भगवद् गीता, शिव पुराण जैसी किताब पढ़कर उसका ज्ञान अपने वीडियो के जरिए सभी में बांटते। अपने वीडियो की शुरुआत तो राम राम भाई सारेआने बोल कर करते हैं जो आज के समय में एक ब्रांड बन चुका है।

अंकित के 75 डेज हार्ड चैलेंज की शुरुआत उन्होंने 29 जून 2023 को की थी और उन्होंने 11 सितंबर के दिन अपना 75वां दिन बिना रुके पूरा किया था। इतना ही नहीं बल्कि अब उन्होंने अपने इस चैलेंज को नया लेवल दिया है। जहां अंकित सिंह ने 75 डेज हार्ड चैलेंज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है और हमें यकीन है कि वह इस चैलेंज को भी पूरा कर लेंगे।

75 day hard challenge क्या हैं?

75 डेज हार्ड चैलेंज दूसरों देशों के द्वारा खुद के शरीर को ट्रांसफॉर्म करने के लिए बनाया गया था। जिस में 95% लोग इस चैलेंज को पूरा नहीं कर पा रहे हैं यह इतना ज्यादा मुश्किल है। 75 डेज हार्ड चैलेंज के अंदर आपको पांच चलेंगे दिए जाते हैं।

75 hard day challenge

  1. सबसे पहले आपको 75 दिनों तक सेल्फी लेनी है जिससे यह पता चल सके कि पहले आप कैसे थे और अब आप कैसे हैं।
  2. आपको एक किताब के 10 पेज पढ़ते हैं जिससे आप नई-नई चीज सिख सकोगे और अपने अंदरबदलाव ला सकेंगे।
  3. प्रत्येक दिन आपको चार लीटर पानी पीना है जिससे आपके अंदर जितने भी टॉक्सिंस हैं वह सारे बाहर निकल जाएंगे।
  4. आपको स्ट्रीट डाइट फॉलो करनी है और बाहर का कुछ भी नहीं खाना है जिसमें आपको सीक्रेट और अल्कोहल किसी चीज का सेवन नहीं करना है।
  5. आपके पूरे दिन में 45 मिनट तक दो बार वर्कआउट करना है। पहले वर्कआउट आप घर में या जिम में कर सकते हैं लेकिन दूसरा वर्कआउट आपको बाहर होना चाहिए।

अंकित बैयानपुरिया की फैन फॉलोइंग।

वैसे अगर उनकी फैन फॉलोइंग की बात करें तो आज इंस्टाग्राम पर उनके करीब पाँच मिलियन फॉलोअर्स हैं तो वहीं यूट्यूब पर 1.77 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं। आज इन्हें हर कोई फॉलो करता है। चाहे फिर वह कोई बच्चा हो या फिर बूढ़ा।

कहना गलत नहीं होगा कि अंकित सिंह या अंकित बैयानपुरिया रीयल लाइफ के इन्फ्लूएंसर हैं जिन्होने इतने लोगों को इन्फ्लुएंस किया है कि आज हर कोई 75 डेज हार्ड चैलेंज लेना चाहता है और उसे बिना रुके पूरा करना चाहता है। लोगों के बीच उनकी प्रसिद्धता बहुत तेजी से बड़ी है।

अंकित बैयानपुरिया और नरेंद्र मोदी की मुलाकात।

रविवार के दिन यानी 1 अक्टूबर को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और सोशल मीडिया सेंसेशन अंकित बैयानपुरिया से मुलाकात की। अंकित बैयानपुरिया और नरेंद्र मोदी ने साथ मिलकर स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। नरेंद्र मोदी ने 40 मिनट तक अंकित बैयानपुरिया से मुलाकात की जिसमें उन्होंने अपने डिसिप्लिन, सोशल मीडिया की लाइफ और तमाम अलग-अलग चीजों पर चर्चा की।

image 1

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंकित के साथ एक वीडियो भी शेयर किया और साथ में उन्हें टैग भी किया। सोशल मीडिया पर सही तरीके से इनफ्लुएंसिंग करने के वजह से और इतना ज्यादा प्रभावित करने के वजह से नरेंद्र मोदी ने इसे मुलाकात की। अंकित बैयानपुरिया के इनफ्लुएंसिंग तरीके से पूरा देश प्रभावित है और चारों तरफ अभी के समय में इनका ही बात हो रहा है।

2022 में चोट लगने के बाद गीता से मिला सहारा।

अंकित ने यह बताया कि 2022 में गांव के दंगल में बलवानी करते समय उनको चोट लग गई थी जिसके बाद उनका मन टूटने लगा था। हालत बहुत खराब हो चुकी थी। लेकिन इससे उभरने का सबसे ज्यादा श्री वह श्रीमद् भागवत गीता को देते हैं।

75 डेज हार्ड चैलेंज में अंकित ने गीता को पूरा पढ़ा और उन्होंने बताया कि यह चैलेंज फिजिकल ही नहीं बल्कि मेंटल टफनेस चैलेंज है। साथ ही उन्होंने बताया कि गीता किसी भी मनुष्य को जीवन जीना सिखाता है।

दोस्तों इस लेख में हम आपको अंकित बैयानपुरिया से जुड़ी पूरी कहानी बताया हैं। अंकित बैयानपुरिया एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है जिन्होंने 75 डेज हार्ड चैलेंज पूरा किया है। इस चैलेंज को पूरा करने के बाद सोशल मीडिया ही नहीं बल्कि पूरे भारत में इनका नाम चारों तरफ फैल चुका है।

इनका दूसरों को इनफ्लुएंस करने का तरीका बिलकुल अलग है जिसे देखकर भारत के प्रधानमंत्री भी इसे आकर मिले। दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह लेखक को अच्छा लगा होगा। इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद।

About Arvind

hello dosto मेरा नाम अरविन्द सिंह है और मैंने Mathematics से M.sc की है सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी एकत्र करता  हूँ और उस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने blog examshind.com पर आपको प्रदान करता हूँ। इस ब्लॉग पर आप को कोई भी जानकारी different sources से पढ़कर ही आपको दी जाती है। इस ब्लॉग पर कोई गलत information नहीं दी जाती है।

View all posts by Arvind →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *