Best course after 12th: अगर आप भी 12वी कर रहे है या कर चुके है और जल्दी से जल्दी एक नौकरी की तलाश कर रहे है, जिससे आप एक अच्छी आय प्राप्त कर सके, तो आज हम आपको 10 ऐसे कोर्स बता रहे है जिन्हे करने पर आप एक अच्छी इनकम ले सकते है। आइए जानते है वो कोन कोन से कोर्स है।

Table of Contents
Best course after 12th
1. एनिमेशन डिजाइनिंग (ANIMATION DEGINER)
अगर आप भी कुछ अलग करने की सोच रखते है आपको लगता है कि में कुछ अलग बन सकता हूँ तो आप एनिमेशन डिजाइनिंग (ANIMATION Designing) का कोर्स कर सकते है।

यह एक 3 साल का कोर्स है जो सरकारी और प्राइवेट दोनो तरह की यूनिवर्सिटी में उपलब्ध होता है। इसे करने के बाद आप आसानी से 25 से 30 हजार महीने का कमा सकते है। हालंकि, अनुभव और काम करने के तरीके के हिसाब से इसमें मासिक आय लाखो में होती है।
2. वेबसाइट डिजाइनर (WEBSITE BUILDER)
अगर आपको इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अच्छी जानकारी है तो आप वेबसाइट डिजाइनर बन सकते है, इसका कोर्स एक छोटी अवधि का ही होता है। इसे करने के बाद आप आसानी से हजारों लाखों रुपए कमा सकते है। हालाकि, यह एक फ्रीलांसिंग काम होता है इसे आप कही भी कर सकते है।

3. फिटनेस ट्रेनर (FITNEES TRAINER)
आजकल लोग बढ़ते मोटापे और बीमारियों के कारण अपनी फिटनेस पर ज्यादा ही ध्यान देते है, ऐसे में आप एक फिटनेस ट्रेनर बन कर लाखो रुपए महीना कमा सकते है।

कुछ लोग या यू कहे बड़े-बड़े लोग अपने निजी ट्रेनर रखते है जो की उनकी सेहत का ख्याल रखते है। इस कोर्स को करने के बाद आप किसी फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर में नोकरी कर सकते है या अपने खुद का ट्रेनिंग सेंटर खोल सकते है।
4. योगा टीचर (YOGA TEACHER)
आजकल लोग अपने शरीर को फिट और निरोग रखने के लिए योग क्लास ज्वाइन करते है। ऐसे में कई संस्थान योगा टीचर का कोर्स करवाते है जिन्हे आप कुछ ही समय में कर सकते है। इसे करके आप एक अच्छा करियर बना सकते है एक योगा टीचर 40 से 50 हजार रुपए महीने का कमाता है।

5. अग्निशामक कार्मिक के रूप में
आज के समय में छोटी से लेकर बड़ी कंपनियों और सरकारी से लेकर प्राइवेट कंपनियों में आग बुझाने वाले कार्मिक की जरूरत होती है जिससे इनकी मांग काफी बढ़ गई है।
ऐसे में आप फायर ब्रिगेड कार्मिक का कोर्स करके इन कंपनियों में नौकरी प्राप्त कर सकते है।

6. फैशन डिजाइनिंग ( Fashion designer)
अगर आप एक लड़की है और अलग अलग फैशन करने का शौंक रखती है तो आप इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते है। आजकल की ऐसे संस्थान है जो फैशन डिजाइनिंग में सर्टिफिकेट के साथ डिप्लोमा देते है ।

इस क्षेत्र में शुरुआत में ही आप 25 से 30 हजार रुपए प्रति महीने का कमा सकते है। हालंकि अगर आप एक अच्छे फैशन डिजाइनर बन जाते है तो आप 1 लाख से 2 लाख रुपए प्रति महीने तक कमा सकते है।
7. होटल मैनेजमेंट ( Hotel management)
अगर आप जल्द से जल्द कोई कोर्स करके नोकरी पाना चाहते है तो आप होटल मैनेजमेंट का कोर्स करके एक अच्छी और जल्दी नोकरी प्राप्त कर सकते है।
इसमें आप 30 हजार से 1 लाख रुपए प्रति महीने तक कमा सकते हैं।

8. वीडियो एडिटर ( VIDEO EDITOR)
वीडियो एडिटर का कोर्स करके आप नोकरी के साथ साथ फ्रीलांसिंग करके भी बहुत अच्छा पैसा कमा सकते है। आजकल के इस सोशल मीडिया के जमाने में इस स्किल से जुड़े लोगों की बहुत मांग है।

आप वीडियो एडिटर का कोर्स करके किसी कंपनी में काम कर सकते है या किसी फिल्म की एडिटिंग करके अच्छा पैसा बना सकते हैं।
9. CA (chartered accountant)
लोगो को लगता है की CA की जॉब पाने के लिए हमे कॉमर्स आनी चाहिए या 12वी को कॉमर्स विषय द्वारा पास करना होगा। लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है अगर आपने सीखने की इच्छा है तो आप किसी भी विषय से 12वी पास करके CA का कोर्स कर सकते है।

यह एक 5 साल का कोर्स होता है लेकिन उससे ज्यादा यह आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। अगर आप 3 से 4 साल तक लगातार मेहनत करते है तो आपके पास पैसा आने लगेगा और आप एक अच्छी खासी आय ले सकोगे।
10. नर्सिंग (Nursing)
आजकल निजी अस्पतालों से लेकर सरकारी अस्पतालों और क्लिनिक में नर्सिंग के रूप में नोकरी मिल रही है। यह एक ऐसा कोर्स है जिसमे अभी तक कोई कंप्टीशन नहीं है क्योंकि इसमें जीतने स्टूडेंट है उससे ज्यादा स्टूडेंट्स की अस्पतालों को जरूरत है।

यह एक 4 साल का कोर्स होता है जिसे करने पर आपको निश्चित रूप से ही नोकरी मिल जाती है। इसमें आपको नर्सिंग ऑफिसर के रूप में भी जॉब मिलती है, इसके लिए आपको एक सामानजनक सेलरी मिलती है जो की सामान्य बीएससी करने से कही ज्यादा अच्छा है।
निष्कर्ष
Best course after 12: आशा करता हु की आपने ऊपर बताई गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ा होगा जो की आपके करियर की शुरुआत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर ऊपर बताई गई बातो से आप सहमत है तो इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करे।