Ca कैसे बने ? chartered accountant से संबंधित संपूर्ण जानकारी।

Chartered Accountant बनने का सपना कौन नहीं देखता वर्तमान में युवा पीढ़ी कम उम्र में ही अधिक पैसे कमाने वाली नौकरी करने के बारे में सोचती है वही इस दौरान युवा पीढ़ी कॉमर्स या फिर साइंस स्ट्रीम से पढ़ कर एक अच्छे पैसे वाली नौकरी की तलाश में रहते हैं वही कॉमर्स के छात्रों का सपना होता है की वह अपनी कॉमर्स की पढ़ाई को पूरा करके Chartered Accountant बने।

अगर आप भी एक कॉमर्स के स्टूडेंट है और Chartered Accountant बनने का सपना देख रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि यहां हम Chartered Accountant कैसे बने ? अन्यथा Chartered Accountant संबंधित और भी कई महत्वपूर्ण जानकारी आपके लिए लेकर आए हैं जिससे आप अपने करियर में एक सफल Chartered Accountant बन पाएंगे।

Ca कैसे बने ?

वैसे समय को व्यर्थ नहीं करते हुए आपको आगे की जानकारी देते हैं परंतु आपके सपने को साकार करने के लिए कुछ जानकारी देने से पहले हम आपको कुछ अच्छी बात तो जरूर बताएंगे तो बात यह है कि किसी भी सपने को साकार करना आसान तो नहीं होता है लेकिन कहते हैं ना “मेहनत के आगे तो ईश्वर भी झुक जाते हैं“ तो बस किसी सपने को साकार करने के लिए मेहनत की आवश्यकता है बाकी आपकी मेहनत आपको आपका सपना अवश्य आपको दिलवा देगी।

तो चलिए अब इसी मोटिवेशन से हम अपना आज का आर्टिकल शुरू करते हैं और आपको Chartered Accountant संबंधित संपूर्ण जानकारी देते हैं:-

सीए क्या है ? what is chartered accounted?

तो अब अगर बात की जाए सीए यानी की Chartered Accountant बनने की तो आपको बता दे की इसके पहले आपके लिए यह समझना काफी जरूरी है कि आखिर Chartered Accountant क्या है? तो चलिए जानते हैं:-

Chartered Accountant एक वित्तीय सलाहकार जो लोगों को व्यापार,फाइनेंस, बैंकिंग, खाता, टैक्स से जुड़ी हुई समस्या का हल करता है, अगर आसान भाषा में आपको बताएं तो यह एक वित्तीय सलाहकार है, और Chartered Accountant का कार्य वित्तीय लेखे-जोखे को समझकर उनका बेहतरीन रूप से मैनेजमेंट करना है।

Ca कैसे बने ?

सीए कैसे बने? ( How to became a chartered Accounted)?

अब बात आती है कि आखिर हम Ca कैसे बने ? तो इसकी जानकारी विस्तार पूर्वक हम आपको चरणों (step by step)के माध्यम से देंगे तो चलिए आगे बढ़ते हैं:-

Step 1: Chartered Accountant बनने के लिए आपको 10th या फिर 12th में कॉमर्स स्ट्रीम से पास होना अनिवार्य है। इसके बाद आपको CA Foundation जिसे पहले CPT (Common Proficiency Test) के नाम से जाना जाता था लेकिन वर्तमान में इसे CA Foundation कहां जाता है इस एग्जाम में अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा और एग्जाम में बैठकर आपके एग्जाम को क्लियर करना होगा।

Note : CA foundation रजिस्ट्रेशन फॉर्म अप्रैल या अक्टूबर के महीने में आता है।

Step 2 : CA foundation का एग्जाम पास करने के बाद आपको IPCC exam (Integrated Professional Competence Course) के लिए रजिस्टर करना होगा। इस एग्जाम की सबसे महत्वपूर्ण जानकारी यह है कि इसमें कुल 7 पेपर होते हैं (Group 1 + Group 2) और यह सबसे कठिन एग्जाम होता है जिसे पास करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, परंतु इसके बावजूद आपको एक सफल Chartered Accountant बनने के लिए इस पड़ाव को पार करना ही होगा।

Note : IPCC exam में आपको 50% नंबर के साथ पास होना अनिवार्य है।

Step 3 : IPCC exam को पास करने के बाद 100 घंटे का ITT Course और इसके साथ ही साथ 35 घंटे का Orientation Course करना होगा। इसके बाद Orientation की 3 साल की Article-ship Training करनी होगी।

Step 4: ऊपर दिए गए सारे steps को पूरा करने के बाद CA final के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा और यह ही chartered Accounted बनने का सबसे महत्वपूर्ण और कठिन पड़ाव है। फाइनल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको 8 पेपर दिए जाएंगे जो (Group 1 + group 2 ) में डिवाइड होंगे, और इस एग्जाम को क्वालिफाइड करने के बाद आपको chartered Accounted की डिग्री मिल जाएगी।

Step 5: CA Final परीक्षा को qualify करने के बाद candidates को ICAI (Institute of Chartered Accountants of India) द्वारा Chartered Accountancy की डिग्री दी जाती है।

CA बनने के लिए कोर्स फीस कितनी होती है ?(What is the course fee to become a CA)?

अगर बात की जाए तो आखिर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए कुल कितने पैसे खर्च करने पड़ते हैं अन्यथा हर एक कोर्स करने के लिए कितनी फीस देनी पड़ती है तो इसकी जानकारी भी आपके यहां मिल जाएगी, वैसे आपको बता दे की CA Foundation, Intermediate और Final कोर्स की फीस 50,000 के आसपास होती है।

All CA Course Fees Details :-

  • Foundation Course Registration Fees– Rs.9,000
  • Foundation Course Examination Fees – Rs.1,500
  • Intermediate Course Registration Fees– Rs.18,000
  • Intermediate Course Examination Fees – Rs.2,700
  • Intermediate Course Orientation And Training Fees – Rs.14,000
  • Chartered Accounted Final Exam Fees – Rs.22,000

CA बनने की क्या पात्रता हैं? (What is the eligibility of became a chartered Accountant?)

Chartered Accountant बनने के लिए आपके पास कुछ निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए अगर आप एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो आपको उन योग्यताएं बिंदु को अपने दिमाग में बसा कर रखना होगा तो चलिए अब जानते हैं कि आखिर वह योग्यताएं क्या है:-

• अगर आप एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहते हैं तो 10वीं और 12वीं में कॉमर्स लेकर पढ़ाई करें।

• इसके साथ ही साथ एक सफल चार्टर्ड अकाउंटेड बनने के लिए चार्टर्ड अकाउंटेंट के एंट्रेंस एग्जाम यानी CPT EXAM में उच्च स्तर के अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।

CA बनने के बाद नौकरी विकल्प (Job options after becoming CA)

अगर आप चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा को पास कर लेते हैं तो इसके बाद आपको यह जानकारी होनी चाहिए कि आखिर इसके बाद आपको नौकरी के कितने विकल्प प्राप्त होंगे, तो चार्टर्ड अकाउंटेंट क्लियर करने के बाद मिलने वाली सभी जॉब ऑपच्यरुनिटीज नीचे हमने आपको बताई है:-

  • अकाउंट्स मैनेजर
  • ऑडिटिंग/इंटरनल ऑडिटिंग
  • मैनेजिंग डायरेक्टर
  • सीईओ
  • फाइनेंस अकाउंट्स
  • टैक्स डिपार्टमेंट में फाइनेंस मैनेजर
  • फाइनेंशियल कंट्रोलर
  • फाइनेंस डायरेक्टर
  • फाइनेंशियल बिजनेस एनालिस्ट
  • स्पेशल ऑडिट्स सहित चेयरमैन
  • चीफ अकाउंटेंट, चीफ इंटरनल ऑडिटर

सीए बनने के क्या फायदे हैं? (what is the benefit of became a chartered Accounted?)

चार्टर्ड अकाउंटेड बनने जितना मुश्किल है उतना ही आसान चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी मिलना है आसान भाषा में बताएं तो चार्टर्ड अकाउंटेंट की नौकरी पैसों के साथ-साथ आपको लग्जरियस लाइफ जीने का भी मौका देती है, अब आपको चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद मिलने वाले लाभ के बारे में बताते हैं:-

chartered Accountant बनने के बाद न केवल देश में बल्कि विदेश में भी जॉब अपॉर्चुनिटी मिलती है।

• यह एक ऐसा जॉब सेक्टर है जिसमें आपको नौकरी मिलने में कोई परेशानी नहीं आएगी और चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिमांड आने वाले समय में और अधिक बढ़ने वाली है।

chartered Accountant के रूप में सरकारी पद पर कार्य करने वाले व्यक्ति को सरकार की ओर से एक गाड़ी चपरासी आदि कई लाभ दिए जाते हैं।

सीए की सैलरी कितनी है? (salary of chartered accounted )

चार्टर्ड अकाउंटेड कैसे बने इसकी बात हुई है तो बनने के बाद सैलरी की भी तो बात होगी ही तो चलिए अब जानते हैं कि आखिर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के बाद आपको कितनी सैलरी मिलेगी:-

Junior CA salary -15 – 30000

Senior CA salary – 70-80000

FAQ :-

CA करने के लिए कौन सा एग्जाम क्लियर करना होता है ?

10वीं और 12वीं के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने के लिए CPT और IPCC का एग्जाम क्लियर कर सकते हैं अन्यथा अगर आप ग्रेजुएशन के बाद चार्टर्ड अकाउंट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको CPTC के एग्जाम को क्लियर करना होगा।

CA का कार्य क्या होता है ?

वित्तीय संबंधित लेखा-जोखा रखने और फाइनेंस संबंधित सलाह देना।

CA Course कुल कितने वर्ष का होता है ?

चार्टर्ड अकाउंटेंट का कोर्स स्कूल 5 वर्ष का होता है, और कड़ी मेहनत करके 60% अंक लाने होते हैं।

CA Course में कल कितने पैसे खर्च होते हैं ?

चार्टर्ड अकाउंट के सभी कोर्स को पूरा करने के लिए लगभग 50000 से 2 लाख खर्च होते हैं।

CA Full form?

सीए का फुल फॉर्म chartered accounted है।

निष्कर्ष (Disclaimer): किसी भी सेक्टर में एग्जाम करियर बनाने के लिए आपको कड़ी मेहनत और लगन के साथ उसे सेक्टर के बारे में जानकारी प्राप्त करनी पड़ती है वही हमारे व्यक्तिगत जीवन में कई ऐसे लोग हैं जो चार्टर्ड अकाउंटेंट के सेक्टर में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और उनके मन में कई प्रश्न होते हैं, वहीं हमने इन लोगों के बारे में सोते हुए चार्टर्ड अकाउंटेंट से जुड़ी हुई संपूर्ण जानकारी प्रदान की है।

अंत में अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे अपने जरूरी दोस्तों और जानकार के साथ शेयर करें और इसके साथ ही साथ अन्य प्रश्न का उत्तर चाहते हैं तो नीचे कमेंट मैं हमें जरूर बताएं।

About Arvind

hello dosto मेरा नाम अरविन्द सिंह है और मैंने Mathematics से M.sc की है सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी एकत्र करता  हूँ और उस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने blog examshind.com पर आपको प्रदान करता हूँ। इस ब्लॉग पर आप को कोई भी जानकारी different sources से पढ़कर ही आपको दी जाती है। इस ब्लॉग पर कोई गलत information नहीं दी जाती है।

View all posts by Arvind →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *