Pilot kaise bane पायलट बनने के लिए करना होगा ?

दोस्तों दुनिया में ऐसे कई सारे लोग मौजूद हैं जिन्हें आसमान में उड़ने का सपना होता है। हमारे बीच भी ऐसे कई छात्र होते हैं जो भविष्य में चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं तो कुछ ऐसे छात्र भी होते हैं जो आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं। लेकिन इन्हीं छात्रों के बीच कुछ ऐसे होनहार छात्र भी मौजूद होते हैं जो खुले आसमान में उड़ने का सपना देखते हैं। और इसके लिए वह पायलट बनना चाहते हैं।

तो ऐसे में उन लोगों के लिए यह लेख है Pilot kaise bane जो पायलट बनना चाहते हैं। इस देश के द्वारा हम आपको पायलट से जुड़ी सभी जानकारी के बारे में बताएंगे। इस लेख में मैं बिल्कुल आसान भाषा में, आपको बताऊंगा कि पायलट कैसे बनाया जाता है। पायलट बनने के लिए योग्यता यानी क्वालिफिकेशन क्या चाहिए? पायलट बनने के लिए हम कौन सा कोर्स करें?

यहां पर बहुत सारे स्टूडेंट्स को कन्फ्यूजन होता है कि कोर्स कौन सा करना पड़ता है तो यह चीज मैं आपको बताऊंगा। साथ ही साथ पायलट बनने में कितना खर्चा आता है और पायलट बनने के बाद आपकी सैलरी क्या होगी यह चीज के ऊपर आज हम चर्चा करेंगे। तो इस लेख को धयान से पूरा अंत तक पढ़े। आइये स्टार्ट करते हैं इस लेख को और एक एक करके सभी पॉइंट को अच्छे से समझते हैं।

Pilot kaise bane पायलट कैसे बनें।

स्टूडेंट सबसे पहले आपको यह समझना है कि पायलट दो प्रकार के होते हैं। एक तो एयरफोर्स पायलट और दूसरा कमर्शियल पायलट। ये जो एयर फोर्स पायलेट होते हैं, ये मिलिट्री के लिए होते हैं। तो अगर आप मिलिट्री लाइन में पायलट बनना चाहते हैं तो आपको एयर फोर्स पायलट के रूप में एक तरीके से एग्जाम के तौर पर सलेक्ट होना होगा।

अगर आप कमर्शियल पायलट बनना चाहते हैं, कमर्शियल पायलट मतलब प्राइवेट कंपनीज के जो एरोप्लेन होते हैं उनको जो पायलट उड़ाते हैं उनको हम कमर्शियल पायलट कहते हैं। जैसे अगर आपने कभी एरोप्लेन में ट्रेवल किया होगा या किसी भी पायलट को देखा होगा तो वो जो प्राइवेट कंपनी के पायलट होते हैं उनको हम कमर्शियल पायलट कहते हैं। तो अब आइए हम समझते हैं कि इन दोनों प्रकार के पायलट बनने के लिए हमारे पास क्‍वालिफिकेशन योग्यता क्या होनी चाहिए।

पायलट बनने के लिए योग्यता।

तो अगर आप एक ऐसे स्टूडेंट हैं जिनका सपना पायलट बनने का है तो उनके लिए कुछ क्वालिफिकेशन निर्धारित की गई हैं, जिनमें आपको सभी क्वालिफिकेशन को एक तरीके से फॉलो करना होगा।

  • अगर आप पायलट बनना चाहते हैं तो आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  • आप 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास होने चाहिए।
  • बाहरवीं साइंस स्ट्रीम में आपका फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथमेटिक्स सब्जेक्ट होना चाहिए।
  • 12वीं में कम से कम आपका 50% मार्क्स होना चाहिए।
  • इंग्लिश पर आपकी सबसे अच्छी पकड़ मजबूत होनी चाहिए। मतलब अंग्रेजी सब्जेक्ट आपका काफी अच्छा होना चाहिए। एकदम स्ट्रांग होना चाहिए।
  • आप फिजिकल एंड मेंटली रूप से आप स्ट्रांग होनी चाहिए। आपकी हाइट कम से कम पाँच फीट होनी चाहिए और आपको कोई भी खतरनाक बीमारी नहीं होनी चाहिए।
  • आई (Eye) विजन सिक्स बाई सिक्स 6/6 होना चाहिए। मतलब आंख में कोई भी दोष नहीं होना चाहिए। एकदम परफेक्ट आंख की जरूरत होती है क्योंकि आपके पास लाखों जिंदगियों को, हजारों जिंदगियों को एक जगह से दूसरे जगह तक आसमान में लेकर जाना है तो इसके लिए आपकी आंख काफी अच्छी होनी चाहिए।

pilot study पायलट बनने के लिए कौन सा कोर्स करें?

अब हम जानते हैं कि पायलट बनने के लिए कौन सा कोर्स करें और यहां पर मैं आप सभी स्टूडेंट्स को बताना चाहूंगा कि यहां पर आप एकदम ध्यान से इन बातों को पढ़े क्योंकि यहीं पर बहुत सारे स्टूडेंट्स गलती करते हैं और समझ नहीं पाते। स्टूडेंट्स सबसे पहले तो आपको यह समझना होगा कि अगर आप पायलट बनना चाहते हैं तो आपको कम से कम जो पढ़ाई करनी होगी वो 12वीं तक करनी होगी।

Pilot kaise bane

एयरफोर्स पायलट बनने के लिए

अगर आपने 12वीं में साइंस स्ट्रीम में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स सब्जेक्ट के साथ 12वीं कम से कम पास किया है तो आप पायलट बन सकते हैं। अगर आप एयरफोर्स में पायलट बनना चाहते हैं तो आपको एनडीए एग्जाम देना होगा और उसके माध्यम से आप एयरफोर्स में पायलट बन सकते हैं।

कमर्शियल पायलट बनने के लिए

लेकिन अगर आप कमर्शियल पायलट बनना चाहते हैं जो कि मैक्सिमम स्टूडेंट्स बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दो प्रकार के एंट्रेंस में से कोई भी एक एंट्रेंस क्लियर करना होगा एक तो JEE है और AFCAT है। इन दोनों में से कोई भी एंट्रेंस एग्जाम आप क्लियर करते हैं तो आपका एडमिशन किसी फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के होता है और वहां पर ट्रेनिंग के जरिए आप पायलट बनते हैं।

पायलट बनने का तरीका।

जैसे कि अगर आपने 12वीं पास कर लिया उसके बाद एंट्रेंस क्वालीफाई कर लिया तो उसके बाद कोई अच्छा सा फ्लाइंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में आपको ज्वाइन करना होगा और वहां पर जैसे ही आप ज्वाइन करेंगे उसके बाद आपकी ट्रेनिंग होगी लगभग डेढ़ साल से तीन साल तक और उस ट्रेनिंग के माध्यम से आपको एरोप्लेन के बारे में, पायलट के बारे में ढेर सारी चीजें सिखाई जाएंगी। एरोप्लेन उड़ाना सिखाया जाएगा। बहुत सारी चीजें सिखाई जाएंगी। तो यह ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट ही सबसे मेन होता है।

क्या ग्रेजुएशन के बाद पायलट बन सकते है?

अब इसके अलावा बहुत सारे स्टूडेंट्स का यह सवाल है कि हमने 12वीं पास करने के बाद कोई भी एविएशन का कोर्स किया है या ग्रेजुएशन किया है, साइंस स्ट्रीम से या कॉमर्स स्ट्रीम से तो क्या हम पायलट बन सकते हैं? तो बिल्कुल। आप भी जो है वह बन सकते हैं। आपको करना क्या होगा अगर आपने कोई एविएशन का कोर्स किया है या आप ग्रेजुएट हैं, कम से कम साइंस स्ट्रीम से या कॉमर्स स्ट्रीम से। तो आपको यह जो प्रॉसेस मैंने बताया यह इंट्रेंस एग्जाम वाला तो आपको एंट्रेंस एग्जाम देना है और एंट्रेंस एग्जाम देने के बाद आपको किसी भी फ्लाइंग इंस्टीट्यूट में एडमिशन लेकर ट्रेनिंग स्टार्ट कर देनी है।

पायलट बनने के लिए लाइसेंस।

अब ट्रेनिंग कंप्लीट करने के बाद आपको पायलट बनने के लिए लाइसेंस लेना होता है और यहीं पर बहुत सारे स्टूडेंट्स कन्फ्यूज होते हैं कि क्या है एसपीएल, क्या है पीपीएल और क्या है सीपीएल। तो स्टूडेंट्स बहुत ही आसान भाषा में मैं आपको समझाता हूं कि अगर आप मान लीजिए कि मोटरसाइकिल लेते हैं या काम लेते हैं तो जिस तरीके से मोटरसाइकल और कार सीखने के बाद आपको लाइसेंस लेना होता है जिसको ड्राइविंग लाइसेंस कहते हैं कि आप इस चीज को अच्छे से चला पाते हैं, यह पूरी तरीके से ऑफिशियली सेटिस्फाई हो गया है।

तो वैसे ही पायलट बनने में आपने प्लेन चलाना, प्लेन उड़ाना यह सब चीज आप ट्रेनिंग के जरिए सीख लिया है। तो अब आपको क्या करना है? अब आपको लाइसेंस लेना है, तो उसी को हम कहते हैं एसपीएल यानी स्टूडेंट पायलट लाइसेंस। इस लाइसेंस को लेने के बाद आप फिर पीपीएल के लिए अप्लाई करेंगे। फिर प्राइवेट पायलट लाइसेंस आपको मिलेगा और फिर सीपीएल यानी कमर्शियल पायलट लाइसेंस आपको मिलेगा। इन सभी के लिए काफी खर्चा भी आता है और बहुत सारी चीजें भी होती हैं जो स्टूडेंट्स मैं आगे चल के बताऊंगा। लेकिन इन सभी लाइसेंस के लिए आपको बहुत सारी चीजों का ध्यान रखना होगा।

  • एक तो आपका बैंक अकाउंट रिकॉर्ड काफी अच्छा होना चाहिए।
  • कोई भी लोन आपके पास नहीं होना चाहिए।
  • साथ ही साथ कोई भी केस आपके ऊपर नहीं होनी चाहिए तभी जाकर यह लाइसेंस आपको दिया जाएगा।

पायलट बनने के लिए कुल खर्च।

उसके बाद अगर बात करें सबसे मेन चीज की कि पायलट बनने में कुल कितना खर्चा आता है। तो देखिए खर्चा तो बहुत आता है। अगर आप ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में ही एडमिशन लेते हैं तो उसमें आपको काफी सारा खर्चा आता है। साथ ही साथ अगर आप लाइसेंस लेते हैं तो इसमें भी आपको अधिक पैसे लगने वाले है। अगर आप एसपीएल लाइसेंस यानी स्टूडेंट पायलट लाइसेंस लेते हैं तो इसमें आपको 3 लाख से लेकर 12 लाख तक का खर्चा आ सकता है।

अगर आप पीपीएल लेते हैं यानी प्राइवेट पायलट लाइसेंस तो इसमें आपको 5 लाख से 15 लाख तक का खर्चा आ सकता है। साथ ही साथ अगर आप सीपीएल यानी कमर्शियल पायलट लाइसेंस लेते हैं तो इसमें आपको 25 लाख से 45 लाख का खर्चा आ सकता है। तो टोटल अगर मैं खर्चे की बात करूं तो आपका 45 लाख से 70 लाख रुपए लग सकता है। तो अगर आपका बैंक बैलेंस या आपका फैमिली का फाइनेंशल कंडीशन काफी अच्छा है तभी आप पायलट बनिये।

pilot salary पायलट बनने के बाद सैलरी salary of pilot in india

यह एक प्रकार से बहुत अच्छी नौकरी है और सबसे अच्छी बात तो यह स्टूडेंट्स की जब इतना पैसा लग रहा है तो यह जॉब एक तरीके से यह पोस्ट काफी ज्यादा रेपुटेड है और इसमें सैलरी की तो पूछिए मत क्योंकि इसमें सैलरी काफी अच्छी होती है। जिस कोर्स को करने में जिस चीज को करने में काफी ज्यादा पैसा लग रहा है। जाहिर सी बात है कि उसमें सैलरी भी काफी अच्छी खासी मिलेगी। अगर मैं बात करूं सैलरी की तो एक पायलट की सैलरी बहुत ज्यादा होती है और मेरा मतलब बहुत ज्यादा होती है।

आप मतलब सोच भी नहीं सकते की स्टूडेंट्स की एक पायलट कितना कमाता है? अगर मैं सालाना पैकेज की बात करूं तो एक पायलट को 40 लाख से लेकर 60 लाख पर ईयर का पैकेज मिलता है और यह बहुत सारी कंपनियों के द्वारा मिलता है। जैसे एयर इंडिया हो गया, स्पाइस जेट हो गया है। इन सभी कंपनियों के द्वारा ऑफर आता है। अगर मैं मंथली सैलरी की बात करूं तो वह मंथली सैलरी आपकी साढ़े 3 लाख से लेकर 5 लाख तक महीने की होती है। तो आप देख सकते हैं सैलरी काफी अच्छी खासी है।

पायलट के प्रकार:

एक पायलट बनने के बाद आपके पास अलग-अलग तरह के करियर विकल्प मौजूद होते हैं। उनमें से कुछ पॉपुलर पायलट करियर ऑप्शन की सूची हमने नीचे दिया है जिसे आप देख सकते हैं:-

  • कमर्शियल एयरलाइन पायलट
  • फ्लाइट इंस्ट्रक्टर
  • गवर्नमेंट सर्विस पायलट
  • लॉ एन्फोर्समेंट पायलट
  • मिलिट्री पायलट
  • कार्गो पायलट
  • चार्टर पायलट और एयर टैक्सी
  • मेडिकल एंड एयर एम्बुलेंस पायलट
  • टेस्ट पायलट
  • ड्रोन पायलट, आदि।

भारत में मौजूद पायलट ट्रेंनिंग सेंटर।

  1. एशियाटिक इंटरनेशनल एविएशन एकेडमी, इंदौर
  2. ब्लू डायमंड एविएशन, पुणे
  3. एक्यूमेन स्कूल ऑफ पायलट ट्रेनिंग, दिल्ली
  4. इंटरनेशनल स्कूल ऑफ एविएशन, नई दिल्ली
  5. इंडियन एविएशन एकेडमी, मुंबई

पायलट बनने के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ कॉलेज।

पायलट बनने के लिए सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि छात्रों को एक अच्छे ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट या कॉलेज का चयन करना होगा। भारत में कुछ मान्यता प्राप्त कॉलेज, इंस्टिट्यूट और अकैडमी मौजूद है जो पायलट के रूप में करियर शुरू करने के लिए आपको आवश्यक और जरूरी गुड लाइन एवं तकनीक कौशल प्रदान करते हैं। भारत में मौजूद कुछ सबसे अच्छी और बेहतर कॉलेज इस प्रकार हैं:-

  1. गवर्नमेंट फ्लाइंग क्लब
  2. ओरिएंट फ्लाइंग स्कूल
  3. बॉम्बे फ्लाइंग क्लब
  4. मध्य प्रदेश फ्लाइंग क्लब
  5. राष्ट्रीय उड़ान प्रशिक्षण संस्थान
  6. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी
  7. सीएई ऑक्सफोर्ड एविएशन अकादमी
  8. इंडिगो कैडेट प्रशिक्षण कार्यक्रम
  9. सरकारी विमानन प्रशिक्षण संस्थान
  10. पुडुचेरी ठाकुर कॉलेज ऑफ एविएशन
  11. उड्डयन और विमानन सुरक्षा संस्थान
  12. अहमदाबाद एविएशन एंड एरोनॉटिक्स लिमिटेड
  13. राजीव गांधी एकेडमी ऑफ एविएशन टेक्नोलॉजी

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको विस्तार से बताया है कि पायलट कैसे बने। दोस्तों पायलट एक ऐसा पद है जिस तक कई सारे लोग पहुंचाना चाहते हैं। बहुत सारे स्टूडेंट का पायलट बनना ही सपना होता है और वह बचपन में ही अपने सपने को पूरा करने के लिए हर प्रयास करते हैं। तो दोस्तों अगर आप भी एक पायलट बनना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़ें। पायलट बनने से जुड़ी सभी बातों पर हमने विस्तार से चर्चा की है।

अगर आप ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़ेंगे तो आपको सब तरह का आईडिया मिल जाएगा कि पायलट बनने के लिए क्या-क्या करना होता है और पायलट बनने के लिए कितने पैसे की जरूरत होती है। दोस्तों उम्मीद करता हूं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी। इस लेख को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं या फिर आप अपने उन दोस्तों को शेयर कर सकते हैं जिन्हें पायलट बनने का सपना है। आशा करता हूं कि यह लेखक को पसंद आया होगा। इस लेख को पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।

About Arvind

hello dosto मेरा नाम अरविन्द सिंह है और मैंने Mathematics से M.sc की है सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी एकत्र करता  हूँ और उस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने blog examshind.com पर आपको प्रदान करता हूँ। इस ब्लॉग पर आप को कोई भी जानकारी different sources से पढ़कर ही आपको दी जाती है। इस ब्लॉग पर कोई गलत information नहीं दी जाती है।

View all posts by Arvind →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *