Bank manager kaise bane: जाने इससे जुड़ी सारी बातें।

हेलो फ्रेंड्स, दोस्तों ज्यादातर युवा ग्रेजुएशन करने के बाद सरकारी नौकरी करना चाहते है या फिर किसी ऐसे सेक्टर में जाना चाहते है जिसमें इज्जत भी हो और पैसा भी। खासकर जो स्टूडेंट्स कॉमर्स या इकॉनमिक सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करते है वैसे स्टूडेंट्स बैंकिंग सेक्टर में जाना ज्यादा पसंद करते है। लेकिन दोस्तों बैंकिंग सेक्टर में नौकरी पाना इतना भी आसान नहीं है।

लेकिन अगर सही से मेहनत करते है तो आपको अपना लक्ष्य हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता। खासकर बैंक मैनेजर की पोस्ट ऐसा होता है जिसकी नौकरी हर कोई करना चाहता है।

दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि बैंक मैनेजर बनना कोई आसान काम नहीं होता। बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको काफी मेहनत करनी होती है। कई एग्जाम पास करने होते हैं, कड़ी मेहनत करनी होती है। इसके लिए सालों का अनुभव चाहिए होता है। तब कहीं जाकर कोई बैंक मैनेजर की कुर्सी पर बैठ सकता है।

Bank manager kaise bane

तो दोस्तों अगर आप भी बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो इस लेख को लास्ट तक पढ़े। लेकिन उससे पहले यह जान लेते हैं कि इस लेख मे हम किन किन टॉपिक्स पर चर्चा करने वाले हैं। बैंक मैनेजर कौन होते हैं? बैंक मैनेजर का काम क्या होता है?

बैंक मैनेजर बनने के लिए क्वालिफिकेशन क्या चाहिए? बैंक मैनेजर कितने प्रकार के होते हैं? बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा कोर्स कर सकते हैं। सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर की नौकरी कैसे मिलेगी? प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर कैसे बन सकते हैं। बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना होगा।

Bank manager kaise bane

बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है और लास्ट में बैंक मैनेजर बनने के लिए तैयारी कैसे करें। तो इतने सारे प्वाइंट्स पर इस लेख में चर्चा करने वाला हूं। तो दोस्तों आज के इस लेख में हम इसी पर चर्चा करेंगे कि कोई स्टूडेंट्स कैसे बैंक में मैनेजर बन सकता है। इसके लिए क्या करना चाहिए। इससे जुड़ी तमाम जानकारी आज आपको इस लेख में मिलेगा। तो चलिए शुरू करते हैं।

बैंक मैनेजर कौन होते हैं ?

तो बैंक मैनेजर बैंक के ऑपरेशन्स को देखते हैं और उन्हें इंप्लीमेंट और एक्जीक्यूट करते हैं। बैंक मैनेजर एक ब्रांच को लीड करते हैं और उनका पूरे बैंक पर नियंत्रण रहता है।

हर एक बैंक की ब्रांच अलग अलग होती है और उनका अपना एक बैंक मैनेजर होता है। दोस्तों बैंक मैनेजर का पद जितना बड़ा होता है, उनकी जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी होती है।

बैंक मैनेजर का काम क्या होता है?

दोस्तों बैंक मैनेजर का पद जितना बड़ा होता है उनकी जिम्मेदारी भी उतनी बड़ी होती है। तो अगर आप भी बैंक में मैनेजर बनना चाहते हैं तो उससे पहले जान लीजिए कि आपकी जिम्मेदारियां क्या क्या होंगी।

कस्टमर्स के लिए आकर्षक प्रोडक्ट्स और सेवाओं को विकसित करके उन्हें एक्जीक्यूट करना। बैंक के कर्मचारियों को उन्हें डेली वर्क के लिए लीड और गाइड करना।

यह सुनिश्चित करना कि बैंक रिकॉर्ड और स्टेटमेंट्स ठीक से बने हैं या नहीं। बैंक की सफलता के लिए रणनीति और ऑपरेशनल लॉजिस्टिक को विकसित करना। कस्टमर्स और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के साथ अच्छे संबंध बनाना।

बैंकिंग ऑपरेशंस से संबंधित अलग अलग डेटाबेस बनाना और उन्हें डेवलप करना। बैंक के लिए एनुअल ऑपरेशन और एक्सपेंडिचर बजट तैयार करना। दिनभर के लेनदेन के हिसाब को ऐसे करते हैं।

बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए?

दोस्तों अगर आप बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो आपको खूब लगन और मेहनत से पढ़ाई करनी होगी, क्योंकि इसमें आपको फाइनेंशियल से जुड़े तमाम काम करने होंगे। तो दोस्तों अगर आप बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है।

बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए मैनेजमेंट की पोस्ट का होना जरूरी है। इसलिए कैंडिडेट के पास एमबीए या पीजीडीएम की डिग्री होनी चाहिए। बैंक मैनेजर की पोस्ट के लिए कैंडिडेट को सरकारी बैंकों के लिए आईबीपीएस की परीक्षा पास करना होता है।

प्राइवेट बैंकों में बैंक मैनेजर बनने के लिए भी कैंडिडेट को पीओ प्रोग्राम को ज्वाइन करना जरूरी होता है। जिसके लिए 21 से 30 वर्ष तक के ग्रेजुएट उम्मीदवार 55 परसेंट अंकों के साथ इस पोस्ट के लिए योग्य हो सकते हैं।

वहीं एससी, एसटी और ओबीसी के उम्मीदवारों को पांच और तीन साल तक की छूट प्रदान की जाती है। दोस्तों अगर आपने यह डिग्रियां हासिल कर ली तो फिर आप बैंक में मैनेजर बनने के लिए फॉर्म भर सकते हैं। लेकिन दोस्तों इसका मतलब यह नहीं है कि आप इस कोर्स को करने के बाद बैंक मैनेजर बन ही जाएंगे बल्कि इसके लिए आपको एग्जाम भी पास करना होगा।

बैंक मैनेजर कितने प्रकार के होते हैं?

दोस्तों अगर आप बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो आपके लिए यह भी जानना बेहद जरुरी है कि बैंक मैनेजर कितने तरह के होते हैं। तभी आप उनके काम को अच्छी तरह से समझ पाएंगे और मैनेजर बनने पर अपनी जिम्मेदारियां ठीक से निभा पाएंगे। तो चलिए जानते हैं बैंक मैनेजर कितने प्रकार के होते हैं।

  1. ब्रांच मैनेजर
  2. सर्विस मैनेजर
  3. सीनियर बैंक मैनेजर
  4. जूनियर मैनेजर

दोस्तों ये चार तरह के बैंक मैनेजर होते हैं जो आपको अमूमन हर बैंक में देखने को मिलते जाएँगे। तो चलिए जानते हैं कि इन चारों बैंक मैनेजर के क्‍या काम होते हैं।

ब्रांच मैनेजर = बैंक मैनेजर एक ब्रांच का प्रमुख होते हैं, जो बैंक से जुड़े तमाम काम देखते हैं और बैंक कैसे डेवलप हो, कैसे उसका मैनेजमेंट किया जाए, कैसे बैंक को फायदा पहुंचे, इसके लिए योजना बनाते हैं।

इसके साथ ही ग्राहकों की संतुष्टि करने की जिम्मेदारी भी बैंक मैनेजर की होती है। एक बैंक मैनेजर अपनी ब्रांच के तमाम फैसले लेते हैं। जैसे फाइनेंसियल ट्रांजेक्शन से संबंधित फैसले लेना। मार्केटिंग से जुड़े फैसले लेने का काम एक ब्रांच मैनेजर का होता है। इसके बाद जाते हैं सर्विस मैनेजर के बारे में।

सर्विस मैनेजर = सर्विस मैनेजर बैंक की सभी सेवाओं को बनाए रखने और ग्राहकों को संभालने के लिए जिम्मेदार होते हैं। वह ग्राहकों को बैंकिंग से जुड़ी तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करते हैं।

इसके अलावा बैंक के कर्मचारियों को निर्देश देना, स्‍कीम्‍स की जानकारी, देना बैंक की रिपोर्ट को देखना, ग्राहकों से अच्छे संबंध बनाए रखने का काम एक सर्विस मैनेजर का होता है। इसके बाद जानते हैं सीनियर बैंक मैनेजर के बारे में।

सीनियर बैंक मैनेजर = दोस्तों सीनियर बैंक मैनेजर बैंक की गतिविधियों, कस्टमर्स को प्रदान की जाने वाली सेवाओं के मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होते हैं। वे बैंक की हायरिंग प्रक्रिया और अन्य संबंधित सेवाओं में भी भाग लेते हैं।

सीनियर बैंक मैनेजर बैंक के उद्देश्यों के अनुसार वितरण, ग्राहक सेवा, मानव संसाधन प्रशासन और बिक्री सहित निर्देश सभी को देते हैं। अब जानते हैं जूनियर मैनेजर के बारे में।

जूनियर मैनेजर = जूनियर बैंक मैनेजर सीनियर बैंक मैनेजर के सुपरवाइजर के रूप में कार्य करते हैं। वह मैनेजमेंट एक्टिविटीज को सुचारू रूप से संचालन को सुनिश्चित करते हैं और बैंक के अधिकारियों के मैनेजमेंट के लिए जिम्मेदार होते हैं।

वे दिन प्रतिदिन का व्यवसाय चलाते हैं और ग्राहक संबंध बनाने में तेजी से शामिल होते हैं। बिक्री रणनीतियों को बनाए रखने और लक्ष्यों तक पहुंचने में मदद करते हैं।

बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा कोर्स कर सकते हैं?

कई बार स्टूडेंट्स बैंकिंग सेक्टर में जाना तो चाहते हैं लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता है कि इसके लिए किस विषय की पढ़ाई करनी होती है। तो बैंक मैनेजर बनने के लिए आपको कुछ खास कोर्सेस करने होते हैं। उसके बाद ही आप बैंक मैनेजर जैसे पोस्ट पर जा सकते हैं। जैसे :-

  • बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन मतलब बीबीए Bachelor of Business Administration (BBA)
  • बैचलर ऑफ कॉमर्स मतलब बीकॉम Bachelor of Commerce (B Com)
  • मास्टर ऑफ कॉमर्स मतलब एमकॉम Master of Commerce (M Com)
  • मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन मतलब एमबीए Master of Business Administration (MBA)

सरकारी बैंक में बैंक मैनेजर की नौकरी कैसे मिलेगी?

दोस्तों अगर आप सरकारी बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको आईबीपीएस की परीक्षा को पास करना होगा। परीक्षा पास करने के बाद सरकारी बैंक में नौकरी पा सकते हैं। अगर आपने आईबीपीएस की परीक्षा पास कर ली तो उसके बाद बैंक में मैनेजर के पद पर निकलने वाली भर्ती में शामिल हो सकते हैं और मैनेजर बन सकते हैं।

प्राइवेट बैंक में बैंक मैनेजर कैसे बन सकते हैं?

अगर आप प्राइवेट बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो आपको पीओ प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा। यह प्रोग्राम प्राइवेट बैंक और सिक्किम मणिपाल साथ में चलाते हैं। अवधि की समाप्ति के बाद कैंडिडेट्स को विभिन्न बैंकों के लिए चुना जाता है।

इन बैंकों के अलावा एक और बैंक है जिसे सहकारी बैंक मतलब कोऑपरेटिव बैंक कहते हैं। कोऑपरेटिव बैंक में मैनेजर सहायक मैनेजर का सेलेक्शन रिटेन और इंटरव्यू के दौरान किया जाता है।

बैंक मैनेजर बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना होगा?

दोस्तों सरकारी बैंकों में भर्तियां आमतौर पर तीन चरण की भर्ती प्रक्रिया में की जाती हैं। पहले दो चरणों में रिटेन टेस्ट होता है जिसे प्री और मेंस कहा जाता है और अंतिम पड़ाव इंटरव्यू का होता है।

कैंडिडेट की शॉर्टलिस्टिंग प्रत्येक चरण में और इंटरव्यू में की जाती है। अंतिम मेरिट लिस्ट और इंटरव्यू में अंकों के बेस पर तैयार की जाती है।

बैंक मैनेजर की सैलरी कितनी होती है?

दोस्तों आप चाहे किसी भी सेक्टर में नौकरी करना चाहते हों लेकिन आपका सबसे बड़ा सवाल होता है कि सैलरी कितनी मिलेगी। क्योंकि तमाम बातों के बाद आखिर में बात सैलरी पर ही आकर अटक जाती है। तो दोस्तों अगर आप भी बैंक में मैनेजर बनना चाहते हैं और सैलरी को लेकर चिंतित हैं तो दोस्तों हम तो यही कहना चाहेंगे कि आप चिंता छोड़ दीजिए क्योंकि इसमें सैलरी किसी भी दूसरी नौकरी के मुकाबले ज्यादा होती है।

दोस्तों एक सरकारी बैंक मैनेजर की सैलरी की बात करें तो इसमें करीब 65,000 से 75,000 रुपये तक हो सकती है। जबकि अगर आप प्राइवेट बैंक के बैंक मैनेजर की सैलरी की बात करें तो 80,000 से 90,000 के बीच हो सकती है।

बैंक मैनेजर बनने के लिए तैयारी कैसे करें?

तो बैंक मैनेजर बनने के लिए सबसे पहले तो आपको graduation से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। उसी हिसाब से बीकॉम, बीबीए, एमकॉम, एमबीए जैसे डिग्री हासिल करनी होगी।

उसके बाद आप अगर चाहें तो कोचिंग भी ले सकते हैं, जहां बैंकिंग से जुड़ी तमाम पढ़ाई करवाई जाती है। अगर आपने मेहनत, लगन और ईमानदारी से तैयारी कर ली तो आपको बैंक मैनेजर बनने से कोई नहीं रोक सकता।

दोस्तों बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो बैंक मैनेजर बनने के लिए तैयारी करते हैं लेकिन बिना मेहनत किए हुए ही वह इस पद को पाना चाहते हैं, लेकिन आपको बता दे कि अगर आप भी सच में बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो मेहनत करना आपके लिए बहुत जरूरी है।

अगर आप इसके लिए मेहनत नहीं करेंगे तो एक या दो अटेम्प्ट के बाद आपको यह पता चलेगा कि आप बैंक मैनेजर की तैयारी नहीं कर सकते हैं और आप इसे छोड़ देंगे।

भारत में सरकारी बैंकों की सूची।

भारत में कई सारे सरकारी बैंक मौजूद है जिसकी सूची हमले नीचे दिया है:-

  • Bank of Baroda
  • Indian Bank
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • UCO Bank
  • Indian Overseas Bank
  • Punjab National Bank
  • Punjab & Sind Bank
  • Union Bank of India
  • State Bank of India

निष्कर्ष:

दोस्तों ऊपर दिए गए लेख में हमने आपको बताया है कि बैंक मैनेजर कैसे बने। दोस्तों बैंक मैनेजर एक बहुत ही अच्छा सरकारी नौकरी माना गया है जिसमें आपको और नौकरियों के तुलना में अच्छा सैलरी दिया जाता है।

इस नौकरी की यह खासियत है कि इसमें आपको सैलरी के साथ-साथ लोगों के द्वारा सम्मान भी दिया जाता है। दोस्तों बहुत से लोगों का सपना होता है कि वह बैंक मैनेजर का नौकरी करें लेकिन इस नौकरी को पाने के लिए आपको तरह-तरह की जानकारी प्राप्त करनी होगी।

तो अगर आप भी एक बैंक मैनेजर बनना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए लेख को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस लेख में हमने बैंक मैनेजर बनने से जुड़ी सभी बातों को विस्तार से बताया है। दोस्तों, इस लेख को आप अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं साथ ही आप उन लोगों को शेयर कर सकते हैं जिन्हें बैंक मैनेजर बना है। दोस्तों उम्मीद करता हूं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और इससे आपको अच्छी जानकारी भी मिली होगी। बैंक मैनेजर कैसे बने टॉपिक पर लिखे गए इस लेख को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

About Arvind

hello dosto मेरा नाम अरविन्द सिंह है और मैंने Mathematics से M.sc की है सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी एकत्र करता  हूँ और उस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने blog examshind.com पर आपको प्रदान करता हूँ। इस ब्लॉग पर आप को कोई भी जानकारी different sources से पढ़कर ही आपको दी जाती है। इस ब्लॉग पर कोई गलत information नहीं दी जाती है।

View all posts by Arvind →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *