ज्वालामुखी किसे कहते हैं ये कितने प्रकार के होते हैं?

jwalamukhi क्या है और ये कितने प्रकार के होते है आज हम अपनी पोस्ट ज्वालामुखी किसे कहते है में आपको बताएँगे। इसी के साथ list of volcano in India में जितने भी ज्वालामुखी है उनकी लिस्ट प्रोवाइड करेंगे।

hamari post what is volcano in hindi me apko volcano question bhi provide kiye jayenge jo previous exams me a chuke he.

ज्वालामुखी किसे कहते हैं?

ज्वालामुखी पृथ्वी की पपड़ी crust पर बने वे छिद्र होते है जिससे गर्म पिघला लवा बाहर आता है तथा jwalamukhi साथ गैसे भी बाहर आती है 

ज्वालामुखी कैसे बनते हैं?

जब धरती के भू गर्भ में प्लेट सरकती है और एक दूसरे से टकराने के कारण भारी प्लेट हल्की प्लेट के नीचे दब जाती है और हल्की प्लेट ऊपर उठ जाती है जिससे ज्वालामुखी का निर्माण होते है।

भारी प्लेट पृथ्वी के asthenosphere दुर्बलता मंडल में पहुंच जाती है asthenosphere mental layer का ही भाग है दर स्थित मेगमा पृथ्वी की crust layer पर दबाव बनाता है जिससे पृथ्वी की लेयर में दरारे पड़ जाती हैं जिससे लावा बाहर आता है।

what-is-volcano-in-hindi-volcano-in-hindi

लावा कितने प्रकार का होता है?

लावा दो प्रकार का होता है।

अम्लीय लावा Asid lava

इसमें सिलिका के ऑक्साइड की मात्रा ज्यादा होती है यह चिपचिपा होता है तथा कम बहता है।

क्षारीय लावा Base lava 

इसमें कैल्सियम के hydroxide और मैग्नीशियम के hydroxide ज्यादा होते है यह कम चिपचिपा होता है।

ज्वालामुखी से बाहर आने वाले पदार्थ

  • इसमें सबसे अधिक मात्रा में जलवाष्प बाहर आती है।
  • कार्बन डाई ऑक्साइड बाहर आती है।
  • ठोस पदार्थ टफ, लेपिकि, बम्ब, ब्रेसिया 
  • परिप्रशांत पेटी

ज्वालामुखी कितने प्रकार के होते हैं?

उदगार के आधार पर

दो प्रकार का होता है-

दरारी उद्दभेदन 

यह ज्वालामुखी वहां स्थित होते हैं जहां संरचनात्मक प्लेटे हैं वे प्लेटें जब वह एक दूसरे से दूर जाती हैं तब बीच स्थित लावा बाहर आ जाए इस प्रकार के ज्वालामुखी को लावा का पठार कहते हैं।

लावा इकट्ठा होकर पृथ्वी के सतह पर जम जाता है जिससे वह गुंबद का आकार ले लेता है जिसे लावा गुंबद कहते हैं।

केंद्रीय उद्दभेदन

  • हवाई तुल्य 

धीरे-धीरे वाष्प बाहर आती है और फिर यह पटना चालू होता है।

  • स्ट्रांमबोली तुल्य

यह फटना शुरू होता है तो इसके फटने के साथ आवाज उत्पन्न होती है।

  • बलकेनियन तुल्य 

इसकी विशेषता यह है कि इसमें कोई बड़ा धमाका नहीं होता है तथा समय-समय पर लावा बाहर आता है।

  • विसुवियस तुल्य 

समय-समय पर लावा बाहर आता है।

  • पिलियन तुल्य 

यह सबसे खतरनाक ज्वालामुखी है इसका कुछ पता नहीं होता कि कब यह धमाके के साथ फट जाए।

उदगार की अवधि के आधार पर

  1. सक्रिय ज्वालामुखी Active volcano
  2. प्रसुप्त ज्वालामुखी Dormant volcano
  3. शांत ज्वालामुखी Extinct volcano

सक्रिय ज्वालामुखी Active volcano 

Jwalamukhiplace
एटनाइटली
स्ट्रांबोलीहबाई द्वीप
कोटोपेक्सीइक्वाडोर
माउंट इरेवसअंटार्कटिका
ओजस डेल सलाडोएंडिज पर्वत साखा
मोनालो हाबाई द्वीप (प्रशांत महासागर)
बैरनअण्डमान निकोबार

प्रसुप्त ज्वालामुखी Dormant volcano

वे ज्वालामुखी जो फट चुके हो और उनके फटने की आशंका हो प्रसुप्त ज्वालामुखी कहलाते है।

विसूवियस इटली
क्राकटोआइंडोनेशिया
फ्युजियामाजापान

Deep study volcano

शांत ज्वालामुखी Extinct volcano

कोह सुल्तानइराक़
देव वन्द ईरान
पोपाम्यांमार
कलिमंजारोतेजनिया
चिंबराजोइक्वाडोर
एकागागुआ एंडीज पर्वत

volcano in india

NAMEPLACE
बंजर द्वीप (active)अंडमान द्वीप समूह
नारकंडमअंडमान द्वीप समूह
डेक्कन ट्रैपमहाराष्ट्र
बारातांगअंडमान द्वीप समूह
धिनोधर हिल्सगुजरात
ढोसी हिल्सहरियाणा
तोशाम हिल्सहरियाणा
  1. ज्वालामुखी की सक्रियता सबसे अधिक किस देश में पाई जाती है –जापान
  2. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी कोंन सा है –किलायु ज्वालामुखी
  3. ज्वालामुखी के कप आकार के मुख को क्या कहते है –क्रेटर 
  4. प्रथ्वी की सतह के नीचे द्रविभूत शैल क्या कहलाता है- मैग्मा
  5. ज्वालामुखी रिंग ऑफ फायर या घेरा किस महासागर से संबंधित है प्रशांत महासागर 
  6. किसे प्रकृति का सुरक्षा बलव कहा जाता है –ज्वालामुखी 
  7. किस ज्वालामुखी में अक्सर उदगार होती रहती है- जाग्रत ज्वालामुखी 
  8. लंबे समय तक शांत रहने के पश्चात विस्फोट होने वाला ज्वालामुखी क्या कहलाता है- सुसुप्त ज्वालामुखी
  9. ज्वालामुखी में जलवाष्प के अलावा मुख्य कैसे होती हैं –कार्बन डाइऑक्साइड हाइड्रोजन नाइट्रोजन
  10. ज्वालामुखी उद्गार के फल स्वरुप प्राप्त लावा एवं धरातलीय चट्टानों के टुकड़े को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता है –पायरोक्लास्ट
  11. वह कौन सा महाद्वीप है जहां एक भी ज्वालामुखी नहीं है –ऑस्ट्रेलिया
  12. अग्नि वलयकिसे कहा जाता है- प्रशांत परीमेखला
  13. लेकोलिय किस से संबंधित है- ज्वालामुखी
  14. विश्व में सर्वाधिक जागृत ज्वालामुखी कहां स्थित है- प्रशांत महासागर के आसपास
  15. विश्व के अधिकांश सक्रिय ज्वालामुखी कहां पाए जाते हैं –नवीन माइदार और पर्वतीय क्षेत्रों में
  16. विश्व के सबसे ऊंचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहां स्थित है- इक्वाडोर
  17. एयरबस ज्वालामुखी कहां स्थित है –अंटार्कटिका महाद्वीप
  18. किलिमंजारो पर्वत निम्नलिखित में से कहां स्थित है –अफ्रीका महाद्वीप में
  19. एल मिस्टी.ज्वालामुखी किस देश में स्थित है -पेरू
  20. कौन सी गैस ज्वालामुखी उद्भेदन के समय नहीं निकलती है –ऑक्सीजन
  21. ज्वालामुखी उदगार के समय निकलने वाली गैस में जलवाष्प की मात्रा कितनी होती है- 80% से 90%
  22. विश्व का सर्वाधिक ज्वालामुखी वाला देश क्षेत्र कौन सा है –फिलिपिन दीप समूह
  23. 10,000 धुआरो की घाटी कहां पाई जाती है –अलास्का में
  24. किस प्रकार के ज्वालामुखी की आकृति गोभी के फूल जैसी होती है –कल्केनियन तुल्य
  25. मृत ज्वालामुखी किलिमंजारो किस देश में स्थित है –तंजानिया
  26. फ्यूजी यामा किस देश का ज्वालामुखी पर्वत है –जापान
  27. माउंट एटना ज्वालामुखी किस दीप पर स्थित है –सिसली द्वीप
  28. मोनालोआ किसका उदाहरण है –सक्रिय ज्वालामुखी
  29. ग्रेटर तथा काल्डेरा स्थल आकृतियां संबंधित है –ज्वालामुखी क्रिया से
  30. डाइक क्या है-ज्वालामुखी निर्मित आंतरिक स्थलाकृति

apko hamari post what is volcano in hindi kesi lagi comment karke jarur bataye agar hamari post what is volcano in hindi me koi bhi mistake he to jaruru bataye comment karke

About Arvind

hello dosto मेरा नाम अरविन्द सिंह है और मैंने Mathematics से M.sc की है सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी एकत्र करता  हूँ और उस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने blog examshind.com पर आपको प्रदान करता हूँ। इस ब्लॉग पर आप को कोई भी जानकारी different sources से पढ़कर ही आपको दी जाती है। इस ब्लॉग पर कोई गलत information नहीं दी जाती है।

View all posts by Arvind →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *