God bless you meaning in Hindi

दोस्तों, “God bless you meaning in Hindi” अभी recently ही विवादों से घिरा हुआ पाया गया है। इसके विवादों में गिरे होनी की वजह यह है कि कई लोगों ने जब गूगल पर इसे search किया तो गूगल ने इसका हिंदी में translate ‘अस्सलामु अलैकुम’ किया, जो हिंदी भाषा से दूर-दूर तक कोई संबंध नहीं रखता है। 

Google पर कई लोगों ने इल्जाम लगाया कि वे हिंदी भाषा में ट्रांसलेट करने की जगह अरबी भाषा का इस्तेमाल किया है।

अस्सलामु अलैकुम शब्द, जो इस्लाम धर्म का पालन करने वाले समूह है एक-दूसरे को अभिवादन करते समय बोलते हैं।

तो इसी से संबंधित आज के इस लेख के माध्यम से मैं आप सभी को बताने वाला हूं कि ‘God Bless You’ का अर्थ हिंदी में क्या होता है?

साथ ही ब्लेस (Bless) शब्द का हिंदी अर्थ भी बताऊंगा और इस God Bless You का Use कहां कर सकते हैं और इस Sentence से संबंधित कौन-कौन से और भी सेंटेंस है उनके बारे में भी बताने वाले हैं ,तो इन सभी प्रश्नों के जवाब को चलिए जानते हैं विस्तृत से

God bless you meaning in Hindi

God bless you का अर्थ हिंदी में “ईश्वर का आशीर्वाद आप पे बना रहे” होता है। इस वाक्य के अर्थ में ईश्वर आपका भला करें तथा आप पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें भी होता है।

गॉड ब्लेस यू वाक्य सामान्य तौर पर किसी इंसान को आशीर्वाद देने के संबंध में किया जाता है।और यह एक अंग्रेजी सेंटेंस है, जिसका उपयोग लोग अपनी सामान्य दिनचर्या में करते हैं।

God Bless You में ‘Bless’ शब्द का हिंदी अर्थ :-

तो ब्लेस (Bless) का मतलब आप नहीं जानते हैं तो मैं आपको बता दूं कि Bless का हिंदी में अर्थ होता है आशीर्वाद देना। Bless के हिंदी में और भी अन्य अर्थ निकलते हैं जैसे:- आशिष देना, शुभकामना देना, प्रसाद देना, दुआ देना तथा शुभाशीष देना इत्यादि।

God Bless You का Use आप कहां करते हैं :-

अब तो आप लोगों को गॉड ब्लेस यू का अर्थ समझ में आ गया होगा तो चलिए समझते हैं, आप कहां इस वाक्य का Use करते है। तो जब कभी भी हमलोग अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के यहां जाते हैं, और उनसे अलविदा कर रहे होते हैं। 

तब हम इसका Use अधिकतर करते हैं। इसके अतिरिक्त जब हम किसी अपने की खुशी या उसके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं, तब भी हमलोग God Bless You का उपयोग करते है। जिससे कि ईश्वर उनका भला करें और उन पें अपनी आशीर्वाद बनाए रखें।

God Bless You से संबंधित अन्य वाक्य (Sentence) :-

  1. God Bless You My Son meaning in hindi

ईश्वर आपको सद्बुद्धि दे मेरे बच्चे।

  1. God Bless You All meaning in hindi

भगवान आप सभी को आशीर्वाद दें।

  1. May God Bless You meaning in hindi

भगवान आपका भला करें।

  1. God Bless You And Your Family meaning in hindi

भगवान का आशीर्वाद आपके और आपके परिवार पर बना रहे।

  1. God Bless You Both meaning in hindi

ईश्वर आप दोनों को खुश रखें।

  1. God Bless You Alwaysmeaning in hindi

ईश्वर आपका ध्यान हमेशा रखें।

  1. May God Bless You With All The Happiness meaning in hindi

भगवान आपको सारी खुशियां प्रदान करें।

निष्कर्ष (Conclusion) :-

दोस्तों मैंने इस लेख में बताया है कि God Bless You का हिंदी अर्थ क्या होता है, Bless का हिंदी अर्थ क्या है, God Bless You sentence का use आप कहां कर सकते हैं तथा गॉड ब्लेस यू से संबंधित और भी अन्य वाक्यों को मैंने इस लेख में विस्तृत रूप से समझाने की कोशिश की है। यदि आपको इसमें कुछ समझ में ना आया हो तो आप कमेंट बॉक्स में अपनी समस्या को लिख सकते हैं, हम उन्हें हल करने की पूरी कोशिश करेंगे।

धन्यवाद , God bless you meaning in Hindi अपना प्यार एवं सहयोग दे और अपने दोस्तों के साथ इसे शेयर करें।

About Arvind

hello dosto मेरा नाम अरविन्द सिंह है और मैंने Mathematics से M.sc की है सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी एकत्र करता  हूँ और उस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने blog examshind.com पर आपको प्रदान करता हूँ। इस ब्लॉग पर आप को कोई भी जानकारी different sources से पढ़कर ही आपको दी जाती है। इस ब्लॉग पर कोई गलत information नहीं दी जाती है।

View all posts by Arvind →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *