भूल जाओं बीते हुए कल को, दिल में बसा लों आने वाले कल कोमुस्कुराओं चाहें जो भी हो पल, जीवन खुशियों से भर देगा ये आने वाला नव वर्ष
सुख-शान्ति एवं समृद्धि की मंगलकामनाओं के साथआप एवं आपके परिजनों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
खुदा हर नजर से बचाए आपको, चाँद सितारों से ज्यादा सजाए आपकोदुःख क्या होता है ये कभी पता न चले, इस नए साल में खुदा इतना हसाएं आपको
अपनी खातिर तो बहुत कुछ मांगा है रब से हर सालदुआओं में मांगी है खुशी आपके खातिर इस साल
वक्त वक्त की मोहब्बत है वक्त वक्त की ररूसवाईयां कल तक 2021 सगा था अब दे रहें हैं नए साल की बधाइयाँ
जब तक तुमको ना देखूं,
मेरे दिल को करार ना आएगा,
तुम बिन तो जिंदगी में हमारी,
नए साल का ख्याल भी नही आएगा.
दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिंदगी में मिलें आपको खुशियां सारी,
गम ना दे खुदा आपको कभी,
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी।
हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जाएगा,
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भुला ना पाएगा.
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
दोस्त को दोस्ती से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
और आपको सबसे पहले
नये साल की हार्दिक शुभकामनायें
फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए,
पहला दिन है नये साल का
आनंद लीजिए।
हैप्पी न्यू ईयर
हमारी यही दुआ है
नया वर्ष हर सुबह उम्मीद लाए,
हर दोपहर विश्वास दिलाए,
हर शाम खुशियां लाए,
और हर रात सुकून से सजाए।
बीत गया जो साल भूल जाये
इस नये साल को गले लगाएं
करते हैं दुआ हम रब से सर झुका के
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाएं
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!
नव वर्ष की पावन बेला पर,
है यही शुभ संदेश,
हर दिन आये आपके जीवन में लेकर विशेष
आप और आपके परिवार को
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
हर दम हों खुशियां साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
मेरी तरफ से पूरे परिवार को
नववर्ष की बधाई और खुशहाली
आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें.