UPPCL ARO की तैयारी कैसे करें

UPPCL ARO की तैयारी कैसे करें?

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे एक नए कंटेंट में आज हम बात करने वाले हैं कि आप UPPCL ARO की तैयारी कैसे करें, जी हां आप में से बहुत सारे लोग गवर्नमेंट एग्जाम की तैयारी कर रहे होंगे।
आप लोगों में से बहुत लोगों का सपना होगा की अच्छी पढ़ाई लिखाई कर के एक अच्छी गवर्नमेंट जॉब मिल जाए तो अपनी भी लाइफ सेट हो जाए।
ऐसा तब हो सकता है जब आप धैर्य के साथ एक अच्छी तरीके से एग्जाम की तैयारी करते हैं तो यह सपना पूरा हो सकता है।

यूपीपीसीएल ARO ( samiksha adhikari) की भर्ती प्रक्रिया क्या है तथा इसका एग्जाम पैटर्न कैसा होता है? , UPPCL ARO का सिलेबस क्या है? तथा इस एग्जाम की तैयारी कैसे की जा सकती है? पूरी डिटेल हम इस कंटेंट में देने वाले हैं। परंतु आप को यह सब जानने के लिए इस लेख को स्टेप बाई स्टेप काफी ध्यान से पढ़ना होगा।

सबसे पहले हम इसके सिलेबस के बारे में बात करेंगे कि आखिर UPPCL ARO का पाठ्यक्रम क्या है?

परीक्षा के पहले सबसे पहले जानना आवश्यक है कि आखिर UPPCL ARO का पाठ्यक्रम क्या है क्योंकि तैयारी करने से पहले सिलेबस ठीक ढंग से पता होना जरूरी है। यदि आपको सिलेबस की जानकारी नहीं है तो आप इस परीक्षा में सफल नहीं हो सकते हैं।

UPPCL ARO की तैयारी कैसे करें

UPPCL ARO syllabus

दोस्तों यूपीपीसीएल ए आर ओ का पाठ्यक्रम बिल्कुल यूपीएससी परीक्षा की तरह ही है। लेकिन यदि हम यूपीएससी और यूपीपीसीएल ए आर ओ से तुलना करें तो यूपीपीसीएल ए आर ओ का सिलेबस यूपीएससी से थोड़ा आसान होता है ।

UPPCL ARO syllabus 2021 : सबसे पहले में जानेंगे यूपीपीसीएल ए आर ओ के परीक्षा पैटर्न के बारे में जिससे आप समझ पाएंगे कि किस किस विषय प्रश्न पूछे जाते हैं।

भाग 1:

कंप्यूटर के कुल प्रश्नों की संख्या 50 होगी कंप्यूटर में कम से कम 20 अंक लाना अनिवार्य है।

भाग 2:

सामान्य अध्ययन 2020
सामान हिंदी 7070
रीजनिंग 4040
सामान्य अंग्रेजी 7070
कुल अंक 200

यदि हम यूपीपीसीएल ए आर ओ के परीक्षा पैटर्न की बात करें तो

सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।
कंप्यूटर के फैशनेबल से संबंधित होंगे
इस परीक्षा में टोटल 200 प्रश्न के उत्तर देने होंगे।
हर प्रश्न का सही उत्तर देने पर एक अंक दिया जाएगा।
इस परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर 1/ 4 अंक काटे जाएंगे ।
UPPCL ARO की परीक्षा 250 अंकों की होगी।

Syllabus

1 . कंप्यूटर

  • कंप्यूटर का इतिहास
  • विंडोज
  • पर्सनल कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर
  • एम एस एक्सेल
  • एचटीएमएल
  • डी एच टी एम एल
  • ऑपरेटिंग सिस्टम
  • अपने कंप्यूटर की सुरक्षा
  • ई वर्ल्ड
  • आधुनिक कंप्यूटर
  • कंप्यूटर का उपयोग

सामान्य हिंदी

  • संधि एवं शब्दों का संधि विच्छेद
  • उपसर्ग , प्रत्यय तथा इन शब्दों उपसर्ग एवं प्रत्यय को अलग करना व इसकी पहचान करना।
  • सामासिक पद का विग्रह करना तथा सामासिक पद की रचना करना।
  • शब्द युग्म तथा भेद
  • वाक्यांश के लिए उपयुक्त शब्द
  • शब्दों की शुद्धि करना
  • वाक्यों की शुद्धि करना
  • मुहावरे
  • कहावतें
  • परिभाषिक शब्दावली

जर्नल अंग्रेजी

  • Compressions of unseen passage.
  • Correction of common error and correct usage.
  • Article
  • Verb
  • Vocabulary
  • Tense
  • Cloze test
  • Idioms and Phrases
  • Error correction
  • Synonyms
  • Antonyms
  • Preposition
  • Sentence correction

रीजनिंग

दिशा परीक्षण
कोडिंग डिकोडिंग
रक्त संबंध
वर्गीकरण
कथन और निष्कर्ष
दिशा ज्ञान
दृश्य पर आधारित प्रश्न
इनपुट और आउटपुट
सीटिंग अरेंजमेंट या बैठक व्यवस्था
मेकिंग जजमेंट
शब्दों का व्यवस्थित करण

सामान्य अध्ययन

  • मध्यकालीन भारत का इतिहास
  • प्राचीन भारतीय इतिहास
  • भारतीय कृषि
  • भारतीय कृषि व्यापार
  • उत्तर प्रदेश से संबंधित या आप जिस राज्य से परीक्षा दे रहे हैं उस राज्य से संबंधित प्रश्न
  • भारत का भूगोल और संसाधन
  • जनसंख्या
  • परिस्थितिकी और शहरीकरण
  • भारत के राष्ट्रीय आंदोलन
  • आधुनिक इतिहास
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • राजनीतिक एवं संस्कृति
  • करंट अफेयर्स
  • अंतरराष्ट्रीय मुद्दे
  • भारतीय व्यापार
  • विश्व भूगोल

UPPCL ARO important detail

विभाग का नाम – उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ( UPPCL)

कार्य श्रेणी – सरकारी नौकरी

पद का नाम – ARO ( समीक्षा अधिकरी)

जॉब location – राज्य अनुसार ( जिस स्टेट से आप ने फॉर्म को भरा है आपको वाही पर joining दी जायेगी )

आधिकारिक वेबसाइट – https://www.uppclonline.com/

शैक्षिक योग्यता क्या है?

अब हम शैक्षिक योगिता की बात कर लेते हैं हमने यहां पर कुछ निम्न बिंदुओं में आपको नीचे बताया हुआ है-

किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करना आवश्यक है
आपकी 30 शब्द प्रति मिनट की गति हिंदी टाइपिंग होनी चाहिए।
इसमें आवेदन करने के लिए आपकी आयु कम से कम 21 वर्ष वह अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी चाहिए।( अपवाद एससी एसटी 5 वर्ष की विशेष छूट)

UPPCL ARO मे आवेदन शुल्क

Gernal (सामान्य) – 1180

EWS (आर्थिक रूप से कमजोर) – 1180

OBC – 1180

अन्य पिछड़ा वर्ग – 1180

SC ( अनुसूचित जाति ) – 826

ST ( अनुसूचित जनजाति ) – 826

नोट – यहां पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि आवेदन शुल्क आपको ऑनलाइन जमा करना पड़ेगा।

UPPCL ARO की तैयारी कैसे करें?

दोस्तों मैं आपको बता दूं कि आप यूपीपीसीएल ए आर ओ की तैयारी आप बहुत आसानी से कर सकते हैं यदि आपके पास स्मार्टफोन है तो आपको तैयारी करने में काफी आसानी रहेगी क्योंकि आज कि डिजिटल दुनिया में जिसके पास स्मार्टफोन है समझो उसके पास तैयारी करने के लिए बहुत सारे विकल्प मिल जाते हैं

Books

अब तक तथा पहले जमाने में बुक्स से ही लोग तैयारी करते थे आज हमारे पास इसी में एग्जाम या पढ़ाई करने के लिए बहुत सारे विकल्प हो गए हैं लेकिन मेरा मानना है कि आप यदि किताबों से एग्जाम की तैयारी करते हैं तो आपको काफी जल्दी सफलता मिल शक्ति है।
बस आपको एक अच्छे पब्लिकेशन की बुक को चुनना होगा।

जैसे :
घटना चक्र
ई दृष्टि करंट अफेयर
लुसेंट
यूपीपीसीएल ए आर ओ घटना चक्र

Youtube

डिजिटल दुनिया में आजकल सब संभव है चाहे वह किसी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी हो चाहे स्कूल की पढ़ाई है आजकल सब कुछ बिल्कुल फ्री में यूट्यूब पर उपलब्ध है।
यूपीपीसीएल ए आर ओ की तैयारी करने के लिए आप अच्छे स्टडी चैनलों को सब्सक्राइब करके पढ़ाई की जा सकती है।
जैसे कि मैंने कुछ यूट्यूब स्टडी चैनलों को नीचे लिखा है आप इन चैनलों से जुड़कर घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं।

Unacademy YouTube channel
Wi-Fi study YouTube channel
Exampur study channel
Rojgar with Ankit YouTube channel
Career will YouTube channel

Coaching

यूपीपीसीएल ए आर ओ की तैयारी करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप इस इस कोचिंग संस्थान को ज्वाइन कर ले जिससे आपको गाइडेंस भी मिल जाएगी तथा आप को किस प्रकार से एग्जाम की तैयारी करनी है यह सब जानकारी उस संस्थान के अध्यापकों द्वारा दी जाएगी। हमने आपको कुछ ऑफलाइन कोचिंग नीचे बताए हुए हैं

Dhay ias
E Dristi Delhi
Mahindra

Online coachings

आप किसी कोचिंग संस्थान यानी कि आप ऑफलाइन क्लास नहीं कर सकते तो आप किसी अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट से सब्सक्रिप्शन लेकर घर बैठे यूपीपीसीएल यारों की तैयारी कर सकते हैं हमने कुछ ऑनलाइन कोचिंग के नाम नीचे बताएं है।

Unacademy
Wifistudy
E Dristi

UPSI KI TAYARI KAISE KARE 2021

About Arvind

hello dosto मेरा नाम अरविन्द सिंह है और मैंने Mathematics से M.sc की है सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी एकत्र करता  हूँ और उस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने blog examshind.com पर आपको प्रदान करता हूँ। इस ब्लॉग पर आप को कोई भी जानकारी different sources से पढ़कर ही आपको दी जाती है। इस ब्लॉग पर कोई गलत information नहीं दी जाती है।

View all posts by Arvind →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *