आईएएस और आईपीएस का जीवन हमें हमेशा लुभावना लगता है और हम उनके अकादमिक क्षेत्र के साथ-साथ उनकी निजी जीवन की जानकारी भी सोशल मीडिया से पाते रहते हैं। अभी हाल ही में एक रोचक खबर हम सभी ने सुनी होगी।
कौन है टीना डाबी?
2016 में भारतीय प्रशासनिक सेवा में टॉपर रहीं टीना डाबी को हम सभी जानते हैं। 2018 में टीना ने आइएएस बने अतहर खान से शादी की थी, जहां टीना ने इस परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था वहीं अतहर खान ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया था। अतहर खान कश्मीर के निवासी हैं। टीना मध्यप्रदेश में जन्मीं हैं और जयपुर में रहती हैं। हालांकि दोनों ने 2020 में जयपुर में फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की थी और कोर्ट ने 2021 में तलाक को अपनी मंजूरी दे दी थी।
तभी से टीना निरंतर सुर्खियों में बनी रहती है। टीना अभी जयपुर में वित्त विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं और अतहर जम्मू-कश्मीर में प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं।

कौन हैं प्रदीप गवांडे?
हाल ही में खबर आई है कि टीना दोबारा शादी करने जा रही हैं। टीना डाबी 2013 बैच के आइएएस अधिकारी प्रदीप गवांडे (IAS Pradeep Gawande) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों अगले महीने 22 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं। इनकी शादी जयपुर के एक होटल में होगी। उनके लाइफ पार्टनर भी राजस्थान से ही हैं। गवांडे फिलहाल राजस्थान आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं।
टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट की जहां वे लाल साड़ी में बेहद खूबसूरत और खुश नजर आईं।
टीना ने पोस्ट में लिखा है ” वो मुस्कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो”
2016 में टॉपर बनने के बाद टीना निरंतर सोशल मीडिया पर मोटिवेशनल पोस्ट डालती रहती हैं इसके कारण उनके फॉलोअर्स की संख्या 1.4 मिलियन हो गई है। टीना काफी सारे लोगों की प्रेरणा का स्रोत हैं।