आज हम आपको Harnaaz Kaur Sandhu miss universe biography जानकारी देने वाले हैं। जैसे कि हनराज कौर संधू कौन है? हनराज कौर संधू का जन्म कब हुआ था? हनराज कौर संधू की शारीरिक बनावट क्या है? हनराज़ कौर संधू का कैरियर कैसा है? हरनाज़ कौर संधू ने शिक्षा कहां से ग्रहण की? ऐसे ही उनके जीवन से जुड़े विभिन्न सवालों के उत्तर इस आर्टिकल में आपको देने वाले है तो चलिए शुरुआत करते हैं।
Harnaaz Kaur Sandhu miss universe biography
हरनाज़ कौर संधू जिन्होंने 2021 का मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है। मिस यूनिवर्स एक ऐसा खिताब जो प्रत्येक वर्ष पूरे विश्व की अभिनेत्रियां इस खिताब को हासिल करने के लिए मिस यूनिवर्स समारोह में हिस्सा लेती हैं।
इस समारोह में जिन अभिनेत्रियों का बेहतरीन परफॉर्मेंस होता है उनको यह खीताब दिया जाता है। मिस यूनिवर्स का खिताब भारतीय अभिनेत्रियों ने दो बार हासिल किया है पहली बार इस खिताब को हासिल करने वाली भारतीय महिला सुष्मिता सेन है तथा दूसरी भारतीय महिला मिस यूनिवर्स का खिताब लारा दत्ता ने हासिल किया था।
सुष्मिता सेन ने सन 1994 में मिस इंडिया तथा मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था, उसके बाद दूसरी भारतीय महिला लारा दत्ता जिन्होंने उसके 4 साल बाद यानी कि सन 2000 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।
वर्तमान में 21 साल बाद तीसरी भारतीय महिला हनराज कौर संधू जिन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता है।
हरनाज़ कौर संधू कौन हैं?
हरनाज़ कौर संधू भारत के पंजाब राज्य मैं रहने वाली एक अभिनेत्री हैं, अब तक का 70 वां मिस यूनिवर्स समारोह इजराइल में कराया गया।
जिसमें भारतीय मूल की हरनाज़ कौर संधू ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता प्रतियोगिता में 75 अलग-अलग देश के प्रतियोगियों ने भाग लिया, 74 प्रतियोगियों को पीछे छोड़ते हुए हरनाज़ कौर संधू ने प्रथम स्थान हासिल किया और उन्हें 2021 का मिस यूनिवर्स का टाइटल पहनाया गया।
हरनाज़ कौर संधू चंडीगढ़ के गुरदासपुर की रहने वाली है हरनाज़ कौर संधू की उम्र 21 साल की है पता चला है, कि हरनाज़ कौर संधू प्रियंका चोपड़ा को फॉलो करती हैं।
लेकिन इनका सपना बचपन से ही मिस यूनिवर्स बनने का था इन्होंने अपना सफर इस फील्ड में मॉडल के रूप में शुरू किया था।
हरनाज़ कौर संधू को पढ़ाई करने का बहुत शौक है, वर्तमान में हरनाज़ कौर संधू पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कर रही हैं।
मॉडलिंग के साथ-साथ इन्होंने पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीज में भी काम किया है, इनको कई फिल्मों में बतौर हीरोइन के रूप में किरदार दिया गया है।
हरनाज़ कौर संधू ने शिक्षा कहां से प्राप्त की?
हरनाज़ कौर संधू की शुरुआती शिक्षा पंजाब के शिवालिक पब्लिक स्कूल चंडीगढ़ से हुई है इसके बाद इन्होंने पंडित शिक्षा को पूरा किया और अभी शिक्षा की अगली सीढ़ी पर पैर रखा और गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स चंडीगढ़ में प्रवेश लिया और स्कूल की पढ़ाई को पूरा किया।
वर्तमान में हरनाज़ कौर संधू पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के जरिए M.A कर रही हैं।

हरनाज़ कौर संधू का जन्म कब हुआ?
हरनाज़ कौर संधू के जन्म के बारे में जानना बेहद जरूरी हो जाता है, क्योंकि यह एक ब्रह्मांड सुंदरी महिला हैं। जैसे ही इन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता वैसे ही इंटरनेट पर बहुत सारे लोगों ने सर्च किया कि हरनाज़ कौर संधू का जन्म कब और कहां हुआ।
हरनाज़ कौर संधू का जन्म 3 मार्च सन 2000 को हुआ था, तथा इनका जन्म स्थान पंजाब चंडीगढ़ शहर है। वर्तमान में इनकी आयु 21 वर्ष की है, इतनी कम उम्र में मिस यूनिवर्स जै सी उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला है।
इन्होंने मिस यूनिवर्स का खिताब 21 सालों बाद जीता है मिस यूनिवर्स बनने से पहले इन्होंने मिस चंडीगढ़ का खिताब भी जीत चुकी हैं, मिस चंडीगढ़ का आयोजन चंडीगढ़ द्वारा किया जाता है।
हरनाज़ कौर संधू का कैरियर
किसी भी व्यक्ति के जीवन की शुरुआत उसकी शिक्षा के आधार पर होती है वैसे ही हरनाज़ कौर संधू ने अपनी पढ़ाई को अधिक महत्व दीया।
उसके साथ साथ इन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में भी अपने हाथ आजमाने की कोशिश करी और इसमें इन को काफी हद तक सफलता भी मिली।
हरनाज़ कौर संधू ने अपनी खूबसूरती के दम पर एक्टिंग में भी अपनी किस्मत आजमाई और उसमें इनको सफलता भी मिली धीरे धीरे यूं ही इनका कैरियर चलता रहा, और इन्होंने कड़ी मेहनत करते हुए बहुत सारी प्रतियोगिताओं में भी भाग लिया।
उन प्रतियोगिताओं में से एक मिस चंडीगढ़ भी है जिसका किताब इन्होंने हासिल किया उसके बाद इन्होंने प्रियंका चोपड़ा लारा दत्ता तथा सुष्मिता सेन जैसी अभिनेत्रियों से प्रेरणा लेते हुए इन्होंने मिस यूनिवर्स बनने का सपना देखा और इन्होंने सन 2017 में एक गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन लिया तथा उस कॉलेज की एक पार्टी में इन्होंने भाग लिया और इन्होंने यहां पर दूसरा स्थान हासिल किया।
इसके बाद इन्होंने कई ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिनमें इनको सफलता और असफलता का सामना करना पड़ा।
हरनाज़ कौर संधू ने 2018 में मिस मैक्स अमेजिंग स्टार ऑफ इंडिया का खिताब जीता तथा उसके बाद 2018 में मिस पंजाब का खिताब जीता और उसी वर्ष मिस डीवा यूनिवर्स इंडिया का भी खिताब जीता था।
मिस यूनिवर्स बनने से पहले 2019 में हरनाज़ कौर संधू ने मिस इंडिया का भी खिताब जीता था।
हरनाज़ कौर संधू ने 2021 का मिस यूनिवर्स खिताब अपने नाम हासिल किया और भारत का नाम रोशन किया। हरनाज़ कौर संधू भारत की मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली तीसरी भारतीय महिला है।
हरनाज कौर संधू का शुरुआती जीवन कैसा रहा?
हरनाज़ कौर संधू के बारे में जब हमने इंटरनेट पर काफी रिसर्च किया तो पता चला कि हरनाज़ कौर संधू एक मध्यमवर्ग परिवार से ताल्लुक रखती थी।
लेकिन कुछ जगह यह भी बताया गया कि यह एक शाही खानदान से ताल्लुक रखते थे, लेकिन मुझे ज्यादातर इंटरनेट पर यही जानकारी मिली है कि हरनाज़ कौर संधू एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती है।
लेकिन कुछ जगह यह भी मिलता है, कि मिस यूनिवर्स बनने के लिए पैसे की भी आवश्यकता होती है, क्योंकि यह प्रतियोगिता विदेश में की जाती है और विदेशों में आने जाने व रहने का खर्चा भी बहुत अधिक होता है।
इस नजरिए से इनके पिता जी आर्थिक रूप से मजबूत थे। परंतु इसकी पुष्टि धीरे-धीरे हो जाएगी यह क्या सही है और क्या गलत।
हरनाज़ कौर संधू का धर्म क्या है?
हरनाज़ कौर संधू एक सिख समुदाय से आती हैं। जो कि एक भारतीय मूल के नागरिक हैं, इनका नाम कैंडी है इनको प्यार से लोग कैंडी कहते हैं।
हरनाज़ कौर संधू की लंबाई तथा वजन क्या है?
हरनाज़ कौर संधू की लंबाई 5 फीट 9 इंच है, तथा इनका वजन 50 किलोग्राम है।
निष्कर्ष
हरनाज़ कौर संधू के बारे में हमने आपको काफी विस्तृत रूप से जानकारी प्रोवाइड कराई है यदि इनके बारे में कोई भी प्रश्न वो तो हमें नीचे कमेंट में अवश्य बताइए हम उसका उत्तर देने का प्रयास करेंगे, और यदि आर्टिकल पसंद आया हो तो हमें नीचे कमेंट में अवश्य बताइएगा। इसके अतिरिक्त मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू के बारे में हमें कोई भी जानकारी मिलती है तो मैं यहां पर अपडेट कर दूंगा।
इसे भी पढ़े :
Twitter’s new ceo Parag Agrawal biography in Hindi|
हरनाज़ कौर संधू का जन्म कब हुआ?
हरनाज़ कौर संधू का जन्म 3 मार्च सन 2000 को हुआ था, तथा इनका जन्म स्थान पंजाब चंडीगढ़ शहर है।
हरनाज़ कौर संधू की लंबाई तथा वजन क्या है?
हरनाज़ कौर संधू की लंबाई 5 फीट 9 इंच है, तथा इनका वजन 50 किलोग्राम है।
हरनाज़ कौर संधू का धर्म क्या है?
हरनाज़ कौर संधू एक सिख समुदाय से आती हैं।
धन्यवाद!