Dams in india in hindi

Dam को न केवल जल रोकने के लिए बनाया जाता Dam के और अन्य कामो के लिए इस्तेमाल में लिया जाता हे बांध का उपयोग बिजली पैदा करने के लिए तथा सिचाई के लिए भी किया जाता है।

dams in india in hindi

भाखड़ा नांगल बांध second largest dam in india

भाखड़ा और नागल दो अलग-अलग Dam हैं जिसमें भाखड़ा हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में स्थित है और नांगल बांध पंजाब के अंदर स्थित है यह दोनों बांध सतलज नदी पर बनाए गए हैं।

सतलज नदी का उद्गम मानसरोवर में राक्षस ताल से होता है सतलज नदी की लंबाई 1450 किलोमीटर है भाखड़ा नांगल बांध भारत का सबसे ऊंचा दूसरा बांध है।

इसकी ऊंचाई 226 मीटर है भाखड़ा बांध के ठीक नीचे जहां बांध का पानी रुका होता है जिसे भारत की सबसे बड़ी झील गोविंद सागर झील कहते हैं।

यह मानव द्वारा निर्मित सबसे बड़ी कृत्रिम झील है नांगल बांध पंजाब में सतलुज नदी पर बना है इसकी ऊंचाई 29 मीटर है।

list of dams in india with river and state

टिहरी बांध 

टिहरी बांध भागीरथी नदी पर बना है जो देहरादून में है इसकी ऊंचाई 260.5 मीटर है तथा एक छोर से दूसरे छोर की लंबाई 542 मीटर है।

इसकी ऊपर की चौड़ाई 25.5 मीटर तथा नीचे सतह की चौड़ाई 1125 मीटर है टिहरी बांध जलाशय का नाम राष्ट्र का गांव उपाधि दी गई है।

यह बांध एशिया का सबसे ऊंचा तथा संसार का चौथा सबसे बड़ा बांध है।

tehri-dams-in-india

नागार्जुन सागर बांध 

नागार्जुन बांध कृष्णा नदी पर बना है जो आंध्र प्रदेश में स्थित है इसकी ऊंचाई 124 मीटर है जब इसकी लहरों में दोनों तरफ पानी छोड़ा गया।

जिससे एक झील निर्मित हुई जो मानव द्वारा निर्मित नागार्जुन सागर झील है।

NagarjunaSagar-Dams-in-india

अलमाटी बांध 

अलमाटी बांध कृष्णा नदी पर बना है जो कर्नाटक में है इसकी ऊंचाई 160 मीटर तथा लंबाई 477 मीटर है।

almati-dmas-in-india

हीराकुंड बांध the longest dam in india

हीराकुंड बांध महानदी पर बना है जो उड़ीसा में स्थित है यह भारत का सबसे लंबा बांध है जिसकी लंबाई 4.8 किलोमीटर है इसकी कुल लंबाई 25. 8 किलोमीटर है।

hirakund-dams-in-india

कृष्णा सागर बांध 

कृष्णा सागर बांध मैसूर के पास कर्नाटक में कावेरी नदी पर बना है कृष्णा सागर बांध को ना केवल अधिक बिजली पैदा करने को सिंचाई के लिए बल्कि वहां मौजूद वृंदावन गार्डन की वजह से भी जाना जाता है कृष्णा सागर बांध की ऊंचाई 39 मीटर है।

Krishnaraja_Sagar_Dams-in-india

मैटूर बांध 

यह बांध तमिलनाडु में कावेरी नदी पर बना बांध है इसकी ऊंचाई 120 मीटर है मैटूर बांध भारत के पुराने बांधों में से एक है इस बांध का उपयोग मुख्यतः बिजली उत्पादन में किया जाता है।

इंदिरा सागर बांध 

यह बांध नर्मदा नदी पर बना है जो मध्यप्रदेश में है इस बांध की ऊंचाई 92 मीटर है यह बांध भारत के सबसे ज्यादा जल को रोकने वाले बांधों में से एक है यह बांध भारत का सातवां सबसे बड़ा बांध है।

indira sagar dams in india

सरदार सरोवर बांध 

सरदार सरोवर बांध को नर्मदा बांध के नाम से भी जाना जाता है इस बांध की ऊंचाई 1210 मीटर है यह गुजरात में स्थित है इस बांध का उद्घाटन भारत के पहले प्रधानमंत्री द्वारा 5 अप्रैल 1969 को किया गया था।

Sardar_Sarovar_Dams in india

list of major dams in India

हिमाचल प्रदेश 

पंडोह बांधबीस  नदी 
नाथपा झिक्री बांधसतलुज नदी
चमेरा बांधरावी नदी

कर्नाटक

तुंगभद्रा बांधतुंगभद्रा नदी
अल्माटी बांधकृष्ण नदी
कृष्ण राजा सागर बांधकावेरी नदी

गुजरात 

उकाई बांधतापी नदी
दंतीबाड़ा बांधवानस नदी
धरोई बांधसाबरती  नदी
कदाना  बांधमाहि नदी

जम्मू कश्मीर

बगलिहारी बांधचेनाब नदी
दुमखर जलविधुत बांध सिंधु नदी 
उरी हाइड्रो इलेक्ट्रिक बांधझेलम नदी 

केरला 

मालंपुआ बांधमालपुझा नदी
पिचि बांधमनाली नदी
कुंडला बांधकुंडला झील

महारष्ट्र 

कोयना बांधकोयना नदी
गंगापुर बांधगोदावरी नदी 

झारखण्ड 

मैराथन  बांधबरकर नदी
चेडिल बांधस्वर्ण रेखा नदी
पैयत बांधदामोदर नदी

मध्य प्रदेश 

बरगी बांधनर्मदा नदी
बंसगार बांधसोन नदी 
गाँधी सागरबांध चम्बल नदी 

आंध्र प्रदेश 

सोमसीला  बांध पनेर नदी
श्रीशैलम बांधकृष्ण नदी

तमिलनाडु 

बेशी बांधबेशी नदी 
मेट्टूर बांधकावेरी नदी

 उत्तराखंड 

टिहरी बांधभागीरथी नदी 
धौली गंगा बांधधौली  गंगा नदी 

तेलंगाना 

निजाम सागर बांधमेजार नदी   

About Arvind

hello dosto मेरा नाम अरविन्द सिंह है और मैंने Mathematics से M.sc की है सरकारी नौकरी से सम्बंधित जानकारी एकत्र करता  हूँ और उस से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी अपने blog examshind.com पर आपको प्रदान करता हूँ। इस ब्लॉग पर आप को कोई भी जानकारी different sources से पढ़कर ही आपको दी जाती है। इस ब्लॉग पर कोई गलत information नहीं दी जाती है।

View all posts by Arvind →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *