Amnesty International organization India ने अपना कामकाज रोक दिया है सवाल उठता है Amnesty International organization India ऐसा क्यों किया है आइये जानते है।
इनका कहना कहना की सरकार ने इन पर एक कार्यवाही के तहत इनके bank account ब्लॉक कर दिए थे जिससे उन्हें अपने अधिकतम staff को निकलना पढ़ा संस्था ने बताया की सरकार हमरे पीछे पढ़ गई है।
लेकिन sarkar का कहने की इन्होने FCRA (Foriegn contribution regulation act) के तहत रजिस्ट्रशन नहीं कराया है। जो international fund के लिए जरुरी होता है।

Amnesty International organization India का कहना की bnak account ब्लॉक होने के कारण उनका काम थप हो गया है।
What is Amnesty International organization India
Amnesty International Organization एक गैर सरकारी संगठन है ये international lable पर काम करता है Amnesty International organization India world का सबसे बढ़ा ऐसा organization है जो मानव अधिकार के लिए काम करता है world से भेदभाव को दूर करने का भी काम करता है।
इसकी स्थापना ब्रिटिश अधिवक्ता पीटर बेंसन के द्वारा 1961 में की गई थी इसका Head office लन्दन में है। इसके secretary general साउथ अफ्रीका के kumi Naido है।
इसके कुल सदस्य सात मिलियन है क्युकी ये कोई सरकारी सघठन नहीं है।
Amnesty International के उद्देश्य
इसका केवल एक ही उद्देश्य है की ये मानवाधिकार का संगरक्षण करता है।
जैसे:
- महिलाय बच्चे अल्पसंख्यक
- मृत्यु दण्ड का अंत करना
- शरणार्थियों के अधिकार का संरक्षण करना
- जेल में बंद कैदियों के अधिकारों का संरक्षण करना
- इंसान के आत्मसम्मान की रक्षा करना